नई दिल्ली. रोहित शर्मा के बगैर भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित नहीं खेलेंगे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे. इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 4 टेस्ट मैच खेले हैं और चारों में उसे जीत मिली है. इस स्टेडियम की पिच कैसा व्यवहार करेगी, इसको लेकर फैंस के मन में उत्सुकता है. इस वेन्यू पर किस टीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और यहां का लोएस्ट स्कोर किया है? टॉस जीतने वाला कप्तान पहले क्या करना चाहेगा, टेस्ट के पांचों दिन मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
पिछली गर्मियों में जब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां टेस्ट मैच खेला गया था उसमें पाकिस्तान की टीम चौथी पारी में महज 89 रन पर ढेर हो गई थी. पाकिस्तान की पारी 30.2 ओवर में ही सिमट गई थी. ऑप्टस स्टेडियम की पिच अपनी रफ्तार और उछाल के लिए मशहूर हैं. वाका के मुख्य पिच क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड का कहना है कि पर्थ में बेमौसम की बारिश से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट की पिच की तैयारी पर असर पड़ा है और उन्हें इस पर ‘घुमावदार दरारें’ बनने की उम्मीद नहीं है लेकिन इसके बावजूद पिच से काफी उछाल मिलेगा.
कैसी है ऑप्टस स्टेडियम की पिच? मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, जानिए रिपोर्ट कार्ड
‘घास उगने से समान उछाल मिलेगा’
मैकडोनाल्ड ने दो दिन पहले कहा था,‘ज्यादा तैयारी नहीं हो सकी है. मुझे नहीं लगता कि अब यह पिच टूटेगी. इस पर घुमावदार दरारें पड़ने की संभावना नहीं है लेकिन घास उगने से समान उछाल मिलेगा. पिछली बार आठ से 10mm थी. हम अपनी क्यूरेटर टीम से बात कर रहे हैं कि क्या हो सकता है . यह तय है कि पिच में अच्छी रफ्तार और उछाल होगी.’ ऐसे में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वेदर रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में मौसम खेल के अनुकूल रहने वाला है. हालांकि कुछ रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि कभी कभी बारिश भी हो सकती है. पिछले कुछ दिनों में पर्थ में बारिश हुई है. हालांकि वहां अभी बारिश का समय नहीं है. तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि साउथ- साउथवेस्ट से हवा की गति 17 किलोमीटर रहेगी. जो बढ़कर 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है. नमी की मात्रा 52 प्रतिशत रहने का अनुमान है. आसमान में बादल 57 प्रतिशत छाए रहने की उम्मीद है. ऐसे में शुरुआती सेशन में स्विंग गेंदबाजों को यहां मदद मिल सकती है.
ऑप्टस स्टेडियम में 4 टेस्ट खेले गए हैं
ऑप्टस स्टेडियम में कुल 4 टेस्ट खेले गए हैं जहां ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैच जीते हैं. यहां हाईएस्ट टोटल 598 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए हैं. लोएस्ट टोटल पाकिस्तान के नाम है जिसने 2023 में 89 रन बनाए थे. पहली पारी में औसत स्कोर 456 रन है जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 250 है.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Weather forecast
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:35 IST