Ground Report: धनबाद के ऑटो चालक इस बार किनके बनेंगे भाग्य विधाता?
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है. पहले चरण के मतदान के बाद सभी पार्टियां 20 नवंबर को होने वाले चरण के चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं. धनबाद में भी दूसरे चरण में ही वोटिंग होनी है. यहां भी हर गली, चौक-चौराहे पर चुनावी चर्चा ही हो रही है. इसी बीच लोकल18 ने धनबाद के ऑटो चालकों का मन टटोला. इस दौरान उनकी ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है.
धनबाद रेलवे स्टेशन के पास मिले ऑटो चालक एमडी आरिफ हुसैन ने कहा, “बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. सरकारी नौकरियों का आभाव है, और महंगाई इतनी बढ़ गई है कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. दिन-रात मेहनत करने के बाद भी घर खर्च चलाने में दिक्कत हो रही है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी सरकार आए, वह राज्य को उस तरह चलाए जैसे एक मुखिया अपने घर को संभालता है. एमडी आरिफ का मानना है कि सरकार को युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराना चाहिए ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो सके.
वर्तमान सरकार से नाराजगी
इसी बीच एक और ऑटो चालक, राजेश साव ने खुलकर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा, “इस बार मैं परिवर्तन के पक्ष में वोट करूंगा. जो भी नया नेता आए, वह जनता की जरूरतों को समझे और उनके हित में कार्य करे. वर्तमान सरकार के प्रति जनता की नाराजगी बढ़ रही है और ऐसे में बदलाव का समय आ गया है.” राजेश साव की तरह कई अन्य चालकों ने भी इस बार चुनाव में बदलाव की मांग की है.
स्टेशन पर ही मौजूद ऑटो चालक मोहम्मद हाशिम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का समर्थन करते हुए कहा, “झामुमो ने मंईयां सम्मान योजना में 1000 रुपये की सहायता राशि दी है, जिससे हमारी घर की आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. इसके अलावा, झामुमो सरकार ने बिजली बिल माफ किया है, जो हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है. अगर झामुमो को फिर मौका दिया जाता है, तो हमें उम्मीद है कि वे और भी अच्छे काम करेंगे.” हाशिम का यह समर्थन बताता है कि झामुमो ने अपने कार्यकाल में कुछ कदम उठाए हैं, जिससे वे आम जनता के करीब आ गए हैं.
मंईयां योजना से मिले पैसे
एक अन्य ऑटो चालक असलम अंसारी ने भी महागठबंधन के पक्ष में अपना समर्थन जताया. उन्होंने कहा, “महागठबंधन सरकार द्वारा लागू की गई मंईयां सम्मान योजना के तहत मुझे 1000 रुपये की राशि मिली, जो हमारे घर मे मददगार साबित हुई. इस बार हम महागठबंधन को ही वोट देंगे, क्योंकि वे हमारे हित में कार्य कर रहे हैं.” असलम जैसे अन्य चालकों के विचार यह संकेत देते हैं कि इस बार महागठबंधन को ऑटो चालकों का समर्थन अधिक मिलेगा.
इस समूह में एक और चालक, यादव जी, ने कहा कि वे इस बार बीजेपी को वोट नहीं देंगे. उन्होंने बताया, “पिछली बार मैंने बीजेपी को वोट दिया था, लेकिन हमारी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. पानी की समस्या है, बिजली की समस्या है, घर में पानी नहीं आता, हमें दूसरे के घर से पानी लेना पड़ता है. इसलिए इस बार हम महागठबंधन के प्रत्याशी को ही वोट करेंगे.” यादव जी की इस स्पष्ट राय से पता चलता है कि बीजेपी के प्रति असंतोष बढ़ रहा है और जनता अब कुछ नया देखना चाहती है.
इस चुनावी माहौल में धनबाद के ऑटो चालकों की आवाजें यह साफ तौर पर दिखाती हैं कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों ने उन्हें परेशान किया है. वे एक ऐसी सरकार की उम्मीद कर रहे हैं जो उनके जीवन में वास्तविक बदलाव ला सके. अधिकतर चालकों का मानना है कि महागठबंधन की सरकार ने उन्हें कुछ हद तक राहत दी है और यदि महागठबंधन को फिर से मौका मिलता है, तो यह उनके लिए और अधिक फायदेमंद हो सकता है.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 16:54 IST