Last Updated:January 20, 2025, 23:02 IST
Koderma News: कोडरमा पुलिस ने शानदार पहल की है. एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
कोडरमा. जिले में पुलिस और नागरिकों के बीच अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य के साथ कोडरमा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में आने वाले मामलों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिले में तीन स्थानों का चयन किया गया है.
कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा. जन शिकायत कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी. सभी कार्यक्रमों में संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
जोनल स्तर के पुलिस अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग
एसपी ने बताया कि जिले के कोडरमा, तिलैया, मरकच्चो और डोमचांच थाना क्षेत्र के शिकायतों और समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय स्थित बिरसा सांस्कृतिक भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यहां मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, डीएसपी मौजूद रहेंगे. वहीं चंदवारा और जयनगर थाना एवं तिलैया डैम ओपी के लिए पंचायत भवन पूर्वी जयनगर में कार्यक्रम आयोजित होगा. जबकि सतगावां, ढाब और नवलशाही थाना क्षेत्र के लिए पंचायत भवन शिवपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आम नागरिक कोडरमा पुलिस द्वारा निर्गत मोबाइल नं- 9102406353, व्हाट्सएप नं. 9102406353 दिया गया है.
Location :
Kodarma,Jharkhand
First Published :
January 20, 2025, 23:02 IST