Last Updated:January 21, 2025, 09:07 IST
जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. 4 दिन साफ मौसम रहने के बाद आज फिर से सिल्क सिटी भागलपुर कोहरे की चादर में लिपट गई है. विजिबिलिटी भी मात्र 10 से 20 मीटर हो गई है
भागलपुर:- ठंड पड़ रही है, और लोग ठिठुर रहे हैं, ऐसे में जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. 4 दिन साफ मौसम रहने के बाद आज फिर से सिल्क सिटी भागलपुर कोहरे की चादर में लिपट गई है. विजिबिलिटी भी मात्र 10 से 20 मीटर हो गई है. वहीं तेज हवा से कनकनी भी बढ़ गई है. अगले 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है.
जानें कैसा रहने वाला है मौसम
आपको बता दें, कि जिले के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह से तेज हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पूरा शहर कोहरे की चादर से लिपटा हुआ है. 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली पछुआ हवा चल रही है. बर्फीली पछुआ हवा के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने बताया, कि आज करीब 11 डिग्री तक न्यूनतम तापमान जा सकता है.
वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो 23 डिग्री रहने वाला है. उन्होंने हल्के बादल छाए रहने की आशंका जताई है, तो वहीं अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना भी जताई है. सुबह की आद्रता की बात करें तो 97% तक है. आगे उन्होंने कहा, कि अब मौसम में पूरी तरीके से बदलाव देखने को मिल रहा है. बदलते मौसम में हेल्थ का अधिक से अधिक ध्यान रखना सबसे अधिक जरूरी है.
भागलपुर की हवा कैसी है
मौसम के अनुसार हवा की भी गुणवत्ता में भी बदलाव आए हैं. अब हवा धीरे- धीरे खराब होने लगी है. अभी यहां की हवा ऑरेंज जोन में है. वहीं कचहरी चौक का AQI 226 तो मायागंज का AQI 228 के करीब पहुंच गया है, यानी दोनों जगहों पर ही ऑरेंज जोन में हवा की गुणवत्ता आ गई है. पिछले दिनों हवा की गुणवत्ता रेड जॉन चली में गई थी, जो खतरनाक थी, लेकिन एक बार फिर सुधार हुआ है. नमी अधिक रहने के कारण धूल के कण नीचे ही घूमते रहते हैं, इसलिए हवा की गुणवत्ता बिगड़ जाती है, लेकिन अभी सुधार देखने को मिल रहा है. लेकिन मास्क का प्रयोग करेंगे तो सेहत पर असर पड़ने की संभावना कम है.
Location :
Bhagalpur,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 09:07 IST