राहुल विजयवर्गीय, राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके विधानसभा क्षेत्र महू से 24 नवंबर को वायरल हुआ. उस वक्त देर शाम वे भूमिपूजन के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान पास में मौजूद मस्जिद से जब अजान की आवाज आई तो उन्होंने अपना भाषण रोक दिया. अजान खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा, ‘ईश्वर एक है. उससे डरो. नेक काम करो.’ इस दौरान उन्होंने एक श्लोक भी पढ़ा, ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्.’ उन्होंने श्लोक का अर्थ भी बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया में आए हो तो सबका सम्मान करो. सब सुखी रहें, सब निरोगी रहें, सबका कल्याण हो.
उन्होंने कहा कि यह बात वो भी कह रहे हैं, हम भी कह रहे हैं. लेकिन, कहने वाले और सुनने वाले सुन नहीं रहे. इसके बाद महू के सरपंच रईस मंसूरी ने मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक सौहाद्र की मिसाल पेश की है. बता दें, इससे पहले भी मंत्री टेटवाल अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं. जिले की सारंगपुर आरिक्षत सीट से गौतम टेटवाल दूसरी बार के विधायक हैं. उन्हें मोहन यादव के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. अनूसचित जाति वर्ग से आने वाले गौतम टेटवाल जिले के पहले ऐसा नेता हैं, जिन्हें इस वर्ग से मंत्री बनाया गया है. इसके पहले कभी भी एससी वर्ग से आने वाले किसी नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी.
इन दौरान नहीं मिला टिकट
सारंगपुर से गौतम टेटवाल 2008 में पहली बार विधायक चुने गए थे. इसके बाद उन्हें 2013-2018 में टिकट नहीं मिला था. उन दोनों कार्यकाल में बीजेपी से कुंवर कोठार विधायक चुने गए थे. लेकिन, इस बार पार्टी ने कोठार का टिकट काटकर गौतम टेटवाल को पुन: मैदान में उतारा था, जो चुनाव जीतकर विधायक बने.
Tags: Mp news, Rajgarh News
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 09:50 IST