Raam koti motorcycle marketplace Hyderabad
हैदराबाद: दक्षिण भारत का हैदराबाद शहर अपनी खूबसूरती से आपको दीवाना बना देगा. अगर आप खरीदारी के शौकीन हैं, तो यहां के बाजार आपको आकृषित करेंगे. यहां एक ऐसी बाजार है. जहां आप बाइक बेच और खरीद सकते हैं. इस बाजार को ‘राम कोटी बाइक बाजार’ कहा जाता है. यहां सैकेंड हैंड बाइक बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाती है. ये बाजार बुलेट खरीदारी के लिए बहुत ही मशहूर है.
सेकेंड हैंड बाइक का गढ़ ये बाजार
यहां के दुकानदार मंसूर ने लोकल 18 से बताया कि यह बाजार बाइक के लिए पूरे हैदराबाद शहर में प्रसिद्ध है. यहां लोग स्कूटी, बाइक और बुलेट खरीदने के लिए दूसरे शहर से भी आते हैं. यहां बाइक बहुत हीं सस्ते और किफायती दामों में आपको मिल जाएगी. ये पूरा इलाका बाइक के दुकानों से भरा पड़ा है. अगर आपको बाइक खरीदना हो या फिर बेचना हो, तो यह बाजार आपके लिए सबसे सही रहेगा.
बाइक रिपेयरिंग की भी हैं दुकानें
यह बाजार बाइक खरीदने और बेचने से साथ यहां बाइक रिपेयरिंग भी होती है. इस बाजार में आप अपने बाइक को मॉडिफाई भी करवा सकते है. बाइक दीवानों के लिए ये बाजार बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है. साथ इस बाजार में बाइक से संबंधित सही समान मिलते हैं. इसलिए इस बाज़ार को बाइक बाजार के नाम से जाना जाता है.
सस्ते दाम में मिलती है बाइक
हैदराबाद के राम कोटी बाइक बाजार एक ऐसा बाजार है. जहां आपको बहुत ही सस्ते दामों पर अच्छी कंडीशन वाली बाइक मिल जाती है. साथ ही यहां 10 हजार से लेकर 1 लाख तक की बाइक आसानी से मिल जाएगी, जो आपको पसंद आएगी. साथ ही यह बाइक आपको सही कागज के साथ मिलती है.
जानें इस बाजार की लोकेशन
हैदराबाद की राम कोटी बाइक बाजार जाने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नारायण गुड़ा मेट्रो स्टेशन है, जो 3 किमी की दूरी पर है. इस बाजार के लिए बस और ऑटो दोनों चलते हैं.
Tags: Bike news, Bullet Bike, Hyderabad News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 11:47 IST