कलाकार
sagar News: सागर की सड़कों पर हाल ही में राजशाही ठाठ के साथ बुंदेली कलाकारों का अनूठा प्रदर्शन हुआ, जिसने स्थानीय लोगों ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 27, 2024, 13:51 IST
सागर. बॉलीवुड में धाक जमाने वाले आशुतोष राणा, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, सचिन नायक, ऋचा तिवारी जैसे कई फिल्मी कलाकार सागर की डॉक्टर हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी से ड्रामा थिएटर की बारीकियां सीख कर निकले हैं. आज इसी विश्वविद्यालय में पहली बार सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली से यह आयोजन मिला है. जिसमें 25 विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. इस फेस्टिवल को गौर गौरव उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.
हाथी घोड़े बग्गी भी शामिल हुए
यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन से पहले सागर शहर में एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 1200 से अधिक छात्र कलाकार सागर की सड़कों पर निकलें, जिसमें वे अपने अलग-अलग अंचल की कलाओं का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहें थे. एक तरफ जहां फोक डांस देखने को मिल रहे थे, तो दूसरी तरफ धार्मिक संस्कृति से लवरेज झांकियां भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे. वही पर्यावरण बचाने को लेकर भी अलग-अलग तरह की संदेश थे.
पान और मिठाई खिलाकर मेहमानों की आवभगत
बाहर से आने वाले स्टूडेंट कलाकारों को बुंदेली संस्कृति बुंदेली परंपराओं से परिचित कराने के लिए कुछ अलग तरह की व्यवस्थाएं की गई थी. शोभायात्रा में राजशाही ठाठ को दिखाने के लिए आगे हाथी नेतृत्व करता हुआ चल रहा था, तो उसके पीछे घोड़े और बुंदेली वाद्य यंत्र रमतुला और ढपला थे. घोड़ा बग्गी पर गौर बब्बा की प्रतिमा को विराजित किया गया था. स्वागत करने के लिए उन पर फूलों की वर्षा हो रही थी, तो कई कलाकारों को बुंदेली साफा सिर पर बांधकर स्वागत की परंपरा को निभाया गया. सबसे पहले उन्हें सागर की प्रसिद्ध चिरौंजी की मिठाई का स्वाद चखाया गया, तो वही सागर के बुंदेली बंगला पान खिलाकर पारंपरिक स्वागत किया.
झील में क्रूज से रंग बिरंगे कलर छोड़कर स्वागत
सागर शहर की सबसे खूबसूरत एलिवेटेड कॉरिडोर से जब यह कलाकार गुजर रहे थे. तब लाखा बंजारा झील में पानी के बीच 100 से अधिक नांव से रंग-गुलाल छोड़कर अलग अंदाज में उनका अभिनंदन किया. झील के बीचो-बीच प्लेटफार्म बेचकर बुंदेली बधाई और कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इसके बाद रंगारंग जोरदार आतिशबाजी तालाब से ही की गई, सागर वासियों के इस तरह की स्वागत को देखकर सभी छात्र कलाकार प्रसन्न नजर आए.
ऐसा लगा जैसे रामसेतु से राम गुजर रहे
400 एकड़ में फैली झील के ऊपर बने एलिवेटेड कॉरिडोर से जब राम की झांकी स्वरूप कलाकार गुजर रही थी, तो मानो ऐसा लग रहा जैसे राम स्वयं राम सेतु पार कर रहे हों, बता दें कि अपनी संस्कृति को दिखाने विभिन्न विश्वविद्यालयों के द्वारा राम-लक्ष्मण-सीता की अलग-अलग झांकियां तैयार की गई थी, जो अपने कलाकार साथियों के सबसे आगे होती थी. कई झांकियां के साथ हनुमान और पूरा राम परिवार भी देखने को मिला,तो वहीं भोलेनाथ की बारात में भूतों का बोलबाला दिखाई दिया.
अभिनेता मुकेश तिवारी हुए शामिल
इसके बाद विश्वविद्यालय में यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन हुआ, जिसमें वसूली भाई और जगीरा जैसे नाम से फेमस अभिनेता मुकेश तिवारी के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह, यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. राकेश सोनी सहित कई हस्तियां उपस्थित रहें.
Editer- Anuj Singh
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Sagar news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 13:51 IST