भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2024 में सतना के शिक्षक का तीसरी बार चयन
Satna News: गुवाहाटी में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2024 में सतना के ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 27, 2024, 13:57 IST
सतना. भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आइआइएसएफ) 2024 का 10वां संस्करण गुवाहाटी में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित होगा. इस महोत्सव में देशभर से 135 चयनित शिक्षक भाग लेंगे, जिनमें सतना के रसायन विज्ञान के शिक्षक डॉ. रामानुज पाठक भी शामिल हैं. यह तीसरा मौका है जब वे इस महोत्सव का हिस्सा बनेंगे.
सभी क्षेत्रों के वैज्ञानिकों और शिक्षकों का समागम
डॉ. रामानुज पाठक ने लोकल 18 को बताया कि इस महोत्सव में 10,000 से अधिक वैज्ञानिक, शोधार्थी और शिक्षाविद् हिस्सा ले रहे हैं. यहां विज्ञान के क्षेत्र में हो रही नवीनतम खोजों और अनुसंधानों पर चर्चा होगी. यह आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की पहल है, जिसमें विज्ञान भारती का सहयोग है.
महत्वपूर्ण शिक्षक कार्यशाला और विज्ञान विषय पर चर्चा
महोत्सव में विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें विज्ञान के नए-नए पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इस अवसर पर देशभर के नवाचारी विज्ञान शिक्षकों को उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा. 30,000 से अधिक शिक्षकों ने इस महोत्सव के लिए आवेदन किया था, जिनमें से केवल 135 शिक्षकों का चयन किया गया.
डॉ. रामानुज पाठक की उपलब्धियां और योगदान
सतना के एक्सीलेंस स्कूल के केमिस्ट्री टीचर डॉ. रामानुज पाठक पहले भी बच्चों को पढ़ाने के अनूठे तरीकों पर चर्चा का विषय रह चुके हैं. हाल ही में, इन्होंने स्कूल के बच्चों की मदद से फिटकिरी से गणेश जी बनाने और पीरियाडिक टेबल को नया तरीके से पढ़ाने का तरीका इजाद किया था. अपने 21 साल के शिक्षण करियर की शुरुआत 2003 में राजापुर शासकीय स्कूल से करने वाले डॉ. पाठक अब सतना एक्सीलेंस क्रमांक एक में 2018 से कार्यरत हैं.
आईआइएसएफ में होंगे कई रोचक कार्यक्रम
भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में विभिन्न 25 कार्यक्रम आयोजित होंगे जैसे- चंद्रयान, विज्ञान-तकनीक एक्सपो, विज्ञान ओडिसी, नारी शक्ति, युवा वैज्ञानिक सम्मेलन, विज्ञानिका, गुरुकुल विज्ञान इतिहास की गाथा आदि. इन कार्यक्रमों के माध्यम से विज्ञान के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ावा दिया जाएगा और समाज में स्वदेशी विज्ञान को नए तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा.
मध्यप्रदेश से चयनित शिक्षक
इस महोत्सव में मध्यप्रदेश से भी 6 शिक्षक चयनित हुए हैं. जिनमें डॉ. रामानुज पाठक (सतना), संतोष कुमार मिश्रा (शहडोल), शैलेंद्र कंटक (भोपाल), डॉ. राहुल व्यास (धार), स्नेहलता मिश्रा (भोपाल), और हेमलता राजौरिया (टीकमगढ़) शामिल हैं.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Local18, Madhya pradesh news, Satna news, Teacher
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 13:57 IST