Karol Bagh Monday Market: यूं तो दिल्ली में शॉपिंग के लिए कई शानदार बाजार हैं, जिनमें से एक फेमस नाम करोल बाग है. यह साप्ताहिक बाजार खासतौर पर सोमवार को लगता है. इस दिन यहां हफ्ते भर की भीड़ उमड़ पड़ती है. यहां आपको कई तरह के सामान बेहद सस्ते दामों में मिल जाते हैं. लोगों को सुनकर हैरानी होती है कि इस बाजार में 50 से 100 रुपये के आसपास भी आपको बहुत कुछ मिल जाता है. जिन लोगों का शॉपिंग के लिए बहुत कम बजट होता है, उनके लिए ये मार्केट बेस्ट है.
इन सामानों की करें शॉपिंग
करोल बाग में लगने वाले इस वीकली बाजार से आप डिजाइनर बैग लेडिज पर्स खरीद सकते हैं. इसके अलावा यहां ज्वेलरी, सलवार सूट, लहंगे और मेकअप का भी सामान कम दामो में खरीद सकते हैं. आपको बता दें इस बाजार में ब्राइडल लहंगे भी मिलते हैं. अच्छी बात यह है कि ये लहंगे डिजाइनर लहंगों की कॉपी होते हैं. इसके अलावा आप यहां से चप्पल-जूते भी खरीद सकते हैं.
क्या है इस बाजार में स्पेशल
करोल बाग का ये वीकली बाजार सभी का पसंदीदा बाजार है. क्योंकि यहां बहुत ही कम दामों में समान मिल जाता है. यहां लोगों को कई तरह की वैरायटी मिल जाती है और यहा मोल भाव भी आसानी से किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – यहां मिलते हैं हद से ज्यादा सस्ते कंबल, स्वेटर के डिजाइन भी होंगे कमाल, जल्द बना लें शॉपिंग का प्लान
क्या रहती है टाइमिंग
ये खास बाजार हर सोमवार के दिन शाम को 4 बजे से लगना शुरू होता है. 6 बजे तक बाजार पूरी तरह से लग जाता है. ऐसे में आप 6 बजे के बाद इस बाजार में जा सकते हैं. इस मार्केट में आप आसानी से रात 10 बजे घूम सकते हैं. इतना ही नही इस बाजार में खाने पीने की भी काफी चीजें उपलब्ध हैं. करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतर कर आप इस मार्केट में जा सकते हैं.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 11:49 IST