तैयारी करते अभ्यर्थी
औरंगाबाद. बिहार का औरंगाबाद जिला अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी में आता है. यहां कभी गोलियों की शोर सुनाई देती थी. लेकिन, अब यहां के बच्चे देश की सेवा करने के लिए दिन-रात पसीने बहा रहे हैं. बता दें कि आगामी 9 दिसंबर से बिहार पुलिस फिजिकल टेस्ट होना है. जिले के रफीगंज प्रखंड के दर्जनों युवक-युवतियां पुलिस की वर्दी पहनने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं और अपनी तैयारी को पुख्ता करने में जुटे हुए हैं.
रफीगंज स्थित आनंद फिजिकल एकेडमी के ट्रेनर आनंद कुमार यादव ने बताया कि सभी बच्चों को मुकम्मल तैयारी करने की जरूरत है, क्योंकि बहुत कम समय शारीरिक दक्षता परीक्षा में रह गई है. बता दें कि रफीगंज प्रखंड के 50 से अधिक युवतियां और 75 से अधिक युवक बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा में
सफल हुए और अब शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
युवाओं को इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
फिजिकल ट्रेनर आनंद कुमार यादव ने बताया कि शारीरिक परीक्षा 100 अंक की होगी. इस दौरान रनिंग 50 अंक, हाई जंप 25 अंक एवं 25 अंक की होगी. वहीं लड़कों के लिए 1600 मीटर जिसे 6 मिनट में पासिंग मार्क है. लड़कियों के लिए 1 किलोमीटर 5 मिनट की पासिंग मार्क है. ऊंची कूद 4 फीट लड़कियों के लिए एवं 5 फीट लड़कों के लिए पासिंग मार्क है. वहीं गोला फेंक में 16 फीट लड़कियों के लिए और 20 फीट लड़कों के लिए पासिंग मार्क है.
3 हजार से अधिक बच्चे हुए हैं सफ़ल
ट्रेनर आनंद ने बताया कि फिजिकल एकेडमी कम होने के कारण बच्चों को काफी समस्या होती है. ऐसे में कई बच्चे वर्दी पहनने का सपना भी देखते हैं, लेकिन व्यवस्था की कमी के कारण पिछड़ जाते हैं. बता दें औरंगाबाद जिले में 3 हजार से अधिक बच्चे बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं और यह उनकी आखिरी तैयारी है. शारीरिक परीक्षा में पास होने के बाद ही वदी हासिल कर पाएंगे.
Tags: Bihar News, Bihar police, Employment opportunities, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 11:58 IST