Last Updated:January 23, 2025, 22:04 IST
जंगपुरा विधानसभा में AAP के मनीष सिसोदिया, बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी के बीच कड़ी टक्कर है. सिसोदिया अपने कामों पर वोट मांग रहे हैं, जबकि विरोधी उन पर आरोप लगा रहे हैं.
हाइलाइट्स
- जंगपुरा में मनीष सिसोदिया को कड़ी चुनौती मिल रही है.
- बीजेपी के तरविंदर सिंह और कांग्रेस के फरहाद सूरी मैदान में हैं.
- सिसोदिया अपने कामों पर वोट मांग रहे हैं.
नई दिल्ली. जंगपुरा विधानसभा इस बार हॉट सीट बनी हुई है. यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर लीडर और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मैदान में है. लगातार दो बार से यहां AAP जीत रही है. इस बार यहां से बीजेपी की तरफ से तरविंदर सिंह मारवाह मैदान में हैं. वो तीन बार के पूर्व कांग्रेस विधायक रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने यहां से फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है. फरहाद सूरी पूर्व कांग्रेस नेत्री ताजदार बाबर के बेटे हैं. वह 4 बार पार्षद और दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार जहां मनीष सिसोदिया पर पटपड़गंज से भागने के आरोप लगाकर घेर रहे हैं तो वहीं सिसोदिया अपनी सरकार के कामों के दम पर वोट मांग रहे हैं.
बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह
बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि जिस दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कोरिडोर खुलवाया, उसी दिन मेरे मन में आया कि मैं कांग्रेस छोड़ दूं और पीएम मोदी के साथ चला जाऊं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को जंगपुरा की सड़क का नहीं पता. वो पटपड़गंज से यहां क्यों आए? वहां सेवा नहीं कि तो यहां क्यों आए. मारवाह ने कहा कि उनके दोनों विपक्षी उम्मीदवारों में फाइट है कि दूसरे नंबर पर कौन आएगा.
कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी ने कहा कि चुनाव आप हार रहे हो या जीत रहे हो, चुनाव कभी आसान नहीं होता. मैं बाकी दो कैंडिडेट की तरह बड़ा आदमी नहीं हूं, ना मेरे पास इतने सारे संसाधन है. मेरे पास एक ही विकल्प है कि मैं लोगों से सीधे संपर्क करता हूं. मेरी मां की एक लीगेसी है. मेरी मां की विरासत मेरे साथ है. मेरी मां को लोग मम्मी जी कहते थे. हमने यहां बहुत काम किया है. ईमानदारी से बता दूं कि पिछले दो चुनाव जो हमें जोश से लड़ने चाहिए थे वो नहीं लड़े. लेकिन इस बार चुनाव कांग्रेस बहुत अच्छा लड़ रही है. आज हाल ये है कि लोग AAP और BJP से परेशान आ चुके हैं. हैरान मत होगा अगर केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया हार जाएं.
बीजेपी और AAP अंधा पैसा खर्च कर रहे
फरहाद सूरी ने कहा कि बीजेपी और AAP अंधा पैसा खर्च कर रहे है. सिसोदिया बहुत पीछे हैं. लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी में है. सिसोदिया साहब अपने इलाके से भागे हैं. तरविंदर मारवाह की रेपुटेशन मार्केट में बाहुबली और माफिया की है. भगोड़ा है कांग्रेस छोड़कर भागा है. मारवाह ने राहुल गांधी को कहा था कि तेरी दादी का तरह हाल करूंगा. जो राहुल गांधी को धमका सकता है, तो आम लोगों का क्या होगा. ये अगर जीत गया तो उनका जीना दूभर हो जाएगा. मैंने अपनी विधानसभा के लिए रिक्वेस्ट डाली है. अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हमें टाइम दे दें तो ये इलेक्शन एकतरफा जीतूंगा.
मनीष सिसोदिया का बयान
AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने योगी आदित्यनाथ के AAP पर हमले पर कहा कि योगी जी का स्वागत है. उनकी पार्टी चुनाव लड़ रही है, वह प्रचार करने आएंगे. जब बिजली के बिल और 24 घंटे बिजली की बात आएगी तो लोग पूछेंगे कि 200 यूनिट के 2000 और 400 यूनिट के ₹4000 यूपी में देने पड़ते हैं. जरा जनता में योगी जी घूमें और बताएं कि बीजेपी आएगी तो 200 यूनिट के 2000 देने पड़ेंगे. अपने यूपी में उन्होंने स्कूल बंद कर दिए तो दिल्ली के स्कूल भी बंद कर दिए जाएंगे. यूपी में कैसे प्राइवेट स्कूलों की फीस अनाप-शनाप बढ़ाई गई. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी का काम ही यही रह गया है गुंडागर्दी करना और मशीनरी का दुरुपयोग करना. बीजेपी गुंडागर्दी या पुलिस के दम पर चुनाव लड़ रही है.
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस ने क्यों हटाए अपने जवान, बिफर गई AAP, जानें वजह
जंगपुरा पर
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा में सीवर बहुत पुराने हो गए हैं, पानी की पाइप लाइन पुरानी हो गई है उन सबको ठीक करेंगे. हजरत निजामुद्दीन की दरगाह यहां पर है. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आस्था रखने वालों का केंद्र है. यहां पर लोग आएंगे इसका भी री डेवलपमेंट करना है चांदनी चौक की तर्ज पर.
पटपड़गंज क्यों छोड़ा
पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात छोड़कर उत्तर प्रदेश गए. जो एक राजनीतिक फैसला था. गुजरात की जनता की तरह यूपी की जनता ने उनको जिताया. पटपड़गंज की सीट से एक क्रांतिकारी शिक्षक को मैं अपनी सीट से लड़वा रहा हूं. मैं जंगपुरा से लड़ रहा हूं. हर गली में बच्चे मिलते हैं. जो कहते हैं कि आपने हमारा स्कूल शानदार कर दिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 22:04 IST