Bushra Bibi Emerging arsenic a Powerful Leader: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनकी पत्नी बुशरा बीबी अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतर आई हैं. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन की अगुआई बुशरा बीबी कर रही हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक इमरान खान को रिहा नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा. उनके इस कदम के बाद पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार बैकफुट पर है. बुशरा बीबी की वजह से पाकिस्तान में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राजधानी इस्लामाबाद को दूसरे प्रांतों से जोड़ने वाली लगभग 35 सड़कें बंद हैं.
‘फाइनल कॉल’ रैली
पीटीआई ने अपनी सरकार विरोधी इस रैली को ‘फाइनल कॉल’ नाम दिया है. रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर से शुरू हुई यह रैली इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में पहुंच गई है. पीटीआई समर्थकों ने इस्लामाबाद के डी-चौक को अपना लक्ष्य बनाया है. उनकी योजना इस स्थान पर विरोध प्रदर्शन करने की है. इमरान खान की रिहाई की मांग के अलावा, वे फरवरी के आम चुनावों में कथित जनादेश की वापसी चाहते हैं. पीटीआई का दावा है कि इन चुनावों में जनादेश को चुराया गया था. वे 26वें संशोधन को भी बदलने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में इस्कॉन को क्यों किया जा रहा टारगेट, वहां इसके कितने मंदिर और संपत्तियां
बुशरा ने समर्थकों को किया एकजुट
इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बुशरा बीबी पीटीआई पार्टी के भीतर एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभर रही हैं. इमरान खान के जेल जाने के बाद, बुशरा ने पार्टी में सक्रिय नेतृत्व की भूमिका निभाई है. उन्होंने न केवल अपने समर्थकों को एकजुट किया है बल्कि इमरान खान की रिहाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व किया. बुशरा बीबी क्या चाहती हैं इसे लेकर उनका लक्ष्य स्पष्ट है और वे लेकर मुखर हैं. उनका कहना है कि जब तक उनके पति (इमरान खान) उनके साथ नहीं जुड़ते, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे.
बुशरा ने किया बड़ा ऐलान
बुशरा बीबी ने समर्थकों से एकजुट रहने को कहा है और इसके महत्व पर जोर दिया है. उन्होंने ऐलान किया, “मैं अपनी आखिरी सांस तक आंदोलन के लिए खड़ी रहूंगी.” उनका कहना है कि यह आंदोलन केवल उनके पति के बारे में नहीं है यह पाकिस्तान के भविष्य की लीडरशिप से जुड़ा हुआ है.” राजनीति में उनके बढ़ते कद को इस बात से भी समझा जा सकती है कि हाल ही में बुशरा बीबी ने शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक में भाग लिया.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा में लीजिए 13 देश घूमने का लुत्फ, लगते हैं 21 दिन
उनकी क्षमताओं को लेकर संदेह
बुशरा बीबी की राजनीतिक प्रतिष्ठा तो बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद उनकी क्षमताओं को लेकर संदेह जताया जा रहा है. आलोचकों का तर्क है कि उनका आगमन पारिवारिक राजनीति का एक और उदाहरण पेश करता है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिसकी कभी इमरान खान ने खुद आलोचना की थी. लेकिन समर्थक मौजूदा हालात में बुशरा बीबी के कामों को जरूरी समझते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनका नेतृत्व लगभग नदारद है. क्योंकि पीटीआई के कई वरिष्ठ नेता या तो जेल में बंद हैं या डर के मार छिपे हुए हैं.
अभी होनी है बुशरा की अग्निपरीक्षा
बुशरा बीबी ने इस खाली जगह को भरने का काम किया है. वह न केवल अपनी पार्टी के भीतर दिख रही हैं बल्कि लगातार सक्रिय भी हैं. उनकी मुखरता से पता चलता है कि वह एक शक्तिशाली नेता बन सकती हैं. वो भी ऐसे समय में जब देश का राजनीतिक माहौल उनकी पार्टी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है. आने वाला समय उनके लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अभी उनकी अग्नि परीक्षा होनी बाकी है. देखना होगा कि क्या वह इमरान खान जैसी प्रमुख भूमिका निभा सकती हैं. फिलहाल अभी उन्होंने जो आंदोलन छेड़ा है उसके लिए समर्थन जुटाना उनकी प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दो तिहाई बहुमत लेकिन बंगाल में एक सीट के लिए भी क्यों तरसी बीजेपी
कौन हैं बुशरा बीबी
बुशरा बीबी का जन्म 16 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के पाकपट्टन शहर में हुआ था. उनका खानदान पाकिस्तान के पंजाब में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माना जाता है. बुशरा की जन्मस्थली पाकपट्टन शहर लाहौर से 250 किलोमीटर दूर स्थित है. ये शहर 12वीं सदी के सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह के रूप में जाना जाता है. इमरान से शादी से पूर्व बुशरा ने खावर मनेका से निकाह किया था. खावर मनेका पाकिस्तान के एक रसूखदार जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं. खावर मनेका सीनियर कस्टम अधिकारी थे, जो बेनजीर भुट्टो सरकार में मंत्री रहे गुलाम मोहम्मद मनेका के बेटे हैं.
बेटियां हैं शादीशुदा
बुशरा शुरू में आधुनिक विचारों की थीं, लेकिन बाद में वह अध्यात्म की ओर मुड़ गईं. पहले पति से बुशरा के पांच बच्चे हैं.उनकी बड़ी बेटी मेहरू मनेका राजनीतिज्ञ मियां अता मोहम्मद मनेका की बहू हैं. उनकी दो और बेटियां भी शादीशुदा हैं. बुशरा और इमरान दोनों ही बाबा फरीद के अनुयायी रहे हैं और इन दोनों की पहली मुलाकात भी बाबा फरीद की दरगाह पर ही हुई थी.
Tags: Imran khan, Imran Khan arrested, Pakistan news, PM Shahbaz Sharif
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 19:33 IST