ब्रिटेन के डिप्टी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रॉब मैगावन ने कहा है कि अगर रूस ने कोई और पूर्वी यूरोपीय देश पर हमला किया, तो ब्रिटेन की आर्म्ड फोर्सेज उस पर लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा, “अगर ब्रिटिश आर्मी से आज रात लड़ाई की मांग की जाती है, तो यह रात को ही लड़ाई करेगी. मुझे नहीं लगता कि इस कमरे में किसी को भी ये भ्रम होना चाहिए कि अगर रूस ने पूर्वी यूरोप पर हमला किया, तो हम उनसे मुकाबला नहीं करेंगे.” ये बयान उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स डिफेंस कमिटी के सामने दिया.
रूस के हमले पर ब्रिटिश फोर्सेज होंगी तैयार
मैगावन के बयान उस वक्त आए जब उन्हें ये पूछा गया कि अगर रूस द्वारा बड़े पैमाने पर हमला हुआ तो ब्रिटेन कितने ब्रिगेड नाटो के पूर्वी मोर्चे पर भेज सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिटेन की आर्म्ड फोर्सेज के पास “ऑपरेशनल रिस्क्स और ऑपरेशनल फोर्सेज” की एक रेंज है और पहले भी उन्होंने “ज्यादा लेथलिटी” की जरूरत के बारे में बात की थी.
रूस और नाटो के बीच बढ़ती तनाव की स्थिति
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब रूस और नाटो के बीच तनाव बढ़ रहा है. हाल ही में, रूस के विदेशी खुफिया प्रमुख सर्गेई नारिशकिन ने कहा कि अगर नाटो देशों ने यूक्रेन द्वारा रूस पर लंबी दूरी की मिसाइल हमले की मदद की, तो रूस इसका जवाब देगा. नारिशकिन ने यह भी कहा कि पुतिन द्वारा रूस की न्यूक्लियर पॉलिसी में किए गए बदलावों का मतलब है कि रूस को युद्ध के मैदान में हराना अब असंभव है.
यूक्रेन द्वारा मिसाइल हमले और रूस का न्यूक्लियर जवाब
यूक्रेन ने अमेरिकी ATACMS मिसाइलों का उपयोग करके रूस के क्षेत्र पर हमला किया, जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन से मिली नई अनुमति का फायदा था. उसी दिन, पुतिन ने एक पॉलिसी डॉक्युमेंट को मंजूरी दी, जिसमें दुश्मन के हमलों का जवाब देने के लिए न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल की सीमा को कम किया गया. जुलाई में पुतिन ने कहा था कि रूस मध्यम दूरी की मिसाइलें बनाना शुरू करेगा ताकि वह अमेरिकी योजनाओं का “प्रतिवाद” (“Counterargument”) कर सके. हाल ही में, पुतिन ने कहा कि रूस ने ओरेशनिक मिसाइल विकसित की है, जिसकी रेंज अमेरिकी मिसाइलों के समान है.
पुतिन की चेतावनी: रूस करेगा नागरिकों को पहले से अलर्ट
पुतिन ने कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन पर नए मिसाइलों से हमला किया, तो रूस पहले से नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी देगा. उन्होंने यह भी कहा कि मास्को को दुश्मन को चेतावनी देने का कोई डर नहीं है, क्योंकि वह हमले को रोक नहीं सकते.
ब्रिटेन की रक्षा मंत्री का बयान: “युद्ध एक निर्णायक मोड़ पर”
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने सांसदों से कहा कि “युद्ध अब एक निर्णायक मोड़ पर है” और “फ्रंटलाइन अब पहले से कहीं ज्यादा अस्थिर है”. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने पोलिटिको ने बताया था कि जॉन हीली ने कहा था कि आर्म्ड फोर्सेज की स्थिति “हमने जितना सोचा था, उससे कहीं खराब है” जब उनकी लेबर पार्टी सरकार में आई थी.
पूर्वी यूरोपीय नाटो सदस्य देशों की नजर रूस पर
इस बीच, पूर्वी यूरोपीय नाटो सदस्य देशों, जैसे लातविया और एस्टोनिया, रूस के यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की ओर देख रहे हैं. फिनलैंड, जो रूस की पूर्वी सीमा पर स्थित है, वह भी यूक्रेन पर रूस के पूर्ण आक्रमण की संभावना पर नजर बनाए हुए है.
Tags: Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:14 IST