मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. बिहार के मोतिहारी में सीएसपी संचालक राहुल कुमार नामक युवक खास ट्रिक से लड़कियां पटाता था. वह हॉस्टल, स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के खाता खोलने के लिए उसका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लेता था. उसके बाद लड़कियों से बात करने की जुगाड़ लगाता था. राहुल कुमार का शौक था कि वह हर रोज लड़कियां ढूंढता था फिर उनसे घंटों फोन पर बात करता था. मगर इस की खबर एक लड़की के आशिक को लग गई. जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि राहुल कुमार की पूरी दुनिया बिखर गई.
सीएसपी संचालक को लड़कियों से बात करना महंगा पड़ गया. सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका के खातिर सीएसपी संचालक राहुल की हत्या कर दी. मामला हरसिद्धि थाने के मुरारपुर का है. जहां पिछले दिनों सीएससी संचालक राहुल कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए, शार्प शूटर दुर्लम सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. यह शूटर यूपी के एक गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित होकर घटनाओं को अंजाम देता था और अपना नाम दुर्लभ सरकार रखा है.
लड़की के बॉयफ्रेंड परविंदर ने कई बार राहुल को समझाया था कि वह मेरी प्रेमिका को फोन न करे. लेकिन राहुल के नहीं मानने के बाद आशिक ने 60 हजार में एक शूटर से किसी दूसरे के माध्यम से बात की और फिर राहुल की हत्या करवा दी. हत्या के पता चलते ही पुलिस जांच में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने 72 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. वहीं अब पुलिस परविंदर के साथ-साथ अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी है.
सज-धजकर हाइवे पर खड़ी रहती थी 4 ‘महिलाएं’, आधी रात को जंगल में चलने का करती थी इशारा, ऐसे खुला राज
जानकारी के मुताबिक, राहुल कुमार को परविंदर ने एक बार अपनी प्रेमिका के साथ मेला में घूमते हुए देखा था. जिसके बाद उसने लगातार राहुल को समझाया कि वह उसकी प्रेमिका से दूरी बनाकर रखे. लेकिन राहुल नहीं माना. जिसके बाद परविंदर ने एक दोस्त के माध्यम से दुर्लम सरकार नामक युवक से सम्पर्क साधा, उसके बाद उसकी हत्या करवा दी. जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर फोटो लगाना और दुर्लभ सरकार के नाम से आईडी चलाना इसका शौक था. वहीं घटना में शामिल तीन और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने शूटर के साथ राइडर गाड़ी और घटना के दिन पहने हुए कपड़े को भी बरामद कर लिया है शार्प शूटर अभी नाबालिक है लेकिन दुर्लम सरकार नाम से अपना फेसबुक आईडी और निक नाम रखा है. पुलिस कप्तान प्रभात ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने बेहतर काम किया है, 72 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर को सबूत के साथ गिरफ्तार किया है. बेहतर काम करने वाले पुलिस को 15000 रुपए और पुरस्कार भी दिया जाएगा.
Tags: Bihar News, Motihari news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 18:19 IST