राफ्टिंग करती बीएसएफ की महिलाएं
प्रयागराज: महिलाओं तक महिला सशक्तिकरण का संदेश पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिसको लेकर कई रचनात्मक कार्यक्रम लोगों के बीच होते रहते हैं. इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारत सरकार की ओर से महिलाओं को जागरूक करने के साथ उनमें आत्मनिर्भर होने की शक्ति जगाई जाती है. इसी क्रम में ऑल वुमेन राफ्टिंग एक्सपेक्टेशन 2024 की टीम का प्रयागराज में स्वागत किया गया. जहां नमामि गंगे और बीएसएफ महिला की टीम द्वारा लोगों को विशेष संदेश दिया गया.
2500 किलोमीटर की रॉफ्टिंग
ऑल वुमेन राफ्टिंग एक्सपेक्टेशन 2024 का कार्यक्रम गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक की 2500 किलोमीटर की दूरी को गंगा नदी में राफ्टिंग करते हुए पूरी करने के लिए महिला टीम 2 नवंबर को गंगोत्री से निकली थी. अपने 22 दिन के सफर के बाद टीम का प्रयागराज में संगम के वीआईपी घाट पर स्वागत किया गया और उनके उत्साह वर्द्धन के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल और स्काउट गाइड के बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
गंगासागर के लिए रवाना हुई टीम
संस्कृतिक कार्यक्रम के बाद टीम को यहां से अपने आगे के गंतव्य के लिए रवाना किया गया, जिसे झंडी दिखाकर नमामि गंगे के कार्यकारिणी निर्देश और बीएसएफ के आला अधिकारियों द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया. टीम में कुल 20 महिलाएं हैं, जिन्हें 42 दिन की ट्रेनिंग के बाद इस अभियान में चुना गया.
वहीं, बीएसएफ के कमान अधिकारी मनोज सुंदरियाल ने बताया कि इसके लिए 37 बीएसएफ की जवान में से 20 महिलाओं को चुना गया है, जिनका 20 दिन की बेसिक ट्रेनिंग और 20 दिन की एडवांस ट्रेनिंग देने के बाद ही इस अभियान में शामिल किया गया है.
राफ्टिंग टीम की प्रभारी ने बताया
राफ्टिंग टीम की प्रभारी एवं कमान अधिकारी बीएसएफ मनोज सुंदरियाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व गंगा स्वच्छ अभियान को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम को गंगोत्री से गंगासागर तक की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है और महिलाओं को सशक्तिकरण के और बढ़ाना है.
राफ्टिंग टीम की प्रभारी ने बताया कि आज की तारीख में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है. इस बात को सभी को बताने का प्रयास किया जा रहा है. जहां रास्ते में कई परेशानी आती है, लेकिन हम महिलाएं चुनौती का सामना करते हुए उसे चैलेंज के रूप में देखते हैं.
Tags: Allahabad news, BSF, Local18, Namami Gange Project, Prayagraj News, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 08:09 IST