Agency:Local18
Last Updated:February 02, 2025, 21:35 IST
Nagpur News: नागपुर में एक युवक ने प्रेमिका से अलग होने के बाद पुलिस थाने में जहर पी लिया. शराब की लत के कारण प्रेमिका ने रिश्ता तोड़ा था.
नागपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. प्यार में धोखा खाने के बाद एक युवक ने ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनकर कोई भी सिहर जाएगा. 30 साल के सागर मिश्रा नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका से अलग होने के बाद पुलिस थाने में ही जहर पी लिया. पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
शराब की लत से परेशान होकर प्रेमिका ने छोड़ा
सागर मिश्रा की 27 वर्षीय प्रेमिका उसके शराब पीने की आदत से परेशान थी. बार-बार समझाने के बावजूद जब वह अपनी लत नहीं छोड़ पाया, तो उसने रिश्ता खत्म कर दिया और अपने माता-पिता के घर लौट गई. इस बात से सागर बहुत दुखी था और वह उसे मनाने की कोशिश करने लगा. लेकिन प्रेमिका का इरादा पक्का था, वह अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी.
प्रेमिका के घर पर किया हंगामा
शनिवार सुबह सागर मिश्रा अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा. उसने उसे वापस आने के लिए बहुत समझाया, लेकिन प्रेमिका नहीं मानी. जब उसकी मां ने भी इस रिश्ते का विरोध किया, तो गुस्से में सागर ने उनके साथ बदसलूकी कर दी. इससे नाराज होकर प्रेमिका की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
थाने में जहर खाकर मचाया हड़कंप
पुलिस ने तुरंत सागर को थाने बुलाया. लेकिन वह थाने में अकेला नहीं आया, बल्कि अपने साथ जहर की बोतल भी लेकर आया था. पुलिस पूछताछ कर ही रही थी कि अचानक उसने सबके सामने जहर पी लिया. देखते ही देखते उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह उल्टियां करने लगा. यह देखकर पुलिसवालों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया.
आत्महत्या के प्रयास का केस दर्ज, जांच जारी
इस घटना के बाद पुलिस ने सागर मिश्रा के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने जहर कहां से खरीदा और उसकी मानसिक स्थिति कैसी थी. डॉक्टरों का कहना है कि उसका इलाज जारी है और हालत स्थिर बनी हुई है.
Location :
Nagpur,Maharashtra
First Published :
February 02, 2025, 21:35 IST