गाजा तड़प रहा था, सिनवार रईसी छांट रहा था..कौन है 27 लाख का बैग रखने वाली हेगम

2 hours ago 1

नई दिल्ली: हमास नेता याह्या सिनवार मारा गया. इजरायल ने गाजा में घुसकर याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार दिया. उसकी बेगम अब तक सीक्रेट जिंदगी जीती रही है. मगर याह्या सिनवार की वाइफ को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है. इजरायली फोर्स ने 7 अक्टूबर के हमले से पहले वाला एक वीडियो जारी किया है. इसमें हमास नेता याह्या सरगना और उसकी बीवी दिख रहे हैं. यह 7 अक्टूबर के हमले से पहले छिपने वाला वीडियो है. सिनवार की बीवी के हाथ में एक काले रंग का हैंडबैग है. उसकी कीमत 27 लाख रुपए बताई जा रही है. जब से याह्या सिनवार की बेगम का टनल वाला वीडियो सामने आया है, तब से ही वह चर्चा का विषय बन चुकी है. याह्या सिनवार की बेगम का नाम है समर मोहम्मद अबू जमेर.

दरअसल, आईडीएफ यानी इजरायली डिफेंस फोर्स ने 19 अक्टूबर को एक वीडियो फुटेज जारी किया. यह वीडियो 7 अक्टूबर के पहले का है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 इजरायलियों की मौत हुई थी. इस वीडियो से याह्या सिनवार की रईसी देखी जा सकती है. इस वीडियो में दिख रहा है कि याह्या सिनवार अपने परिवार के साथ खान यूनिस में एक अंडरग्राउंड टनल में घुस रहा है. यह घटना 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के घातक हमले से कुछ घंटे पहले की है. इस फुटेज के सामने आते ही बवाल मच गया है. इसकी वजह याह्या सिनवार की रईसी है. गाजा में मानवीय संकट जारी है, ऐसे में याह्या सिनवार की पत्नी के हाथ में 27 लाख का हैंडबैग देख सभी हैरान हैं.

वीडियो देख क्यों मचा बवाल?
इस वीडियो को देख लोगों का गुस्सा इस बात पर फूट रहा है कि टनल में छिपते वक्त याह्या सिनवार की पत्नी के हाथ में 32,000 डॉलर (करीब 27 लाख रुपये) का ‘हेमीज बर्किन’ बैग था. इस महंगे बैग को उसकी कीमत और दुर्लभता की वजह से उसकी रईसी का अंदाजा लगाया जा रहा है. एक ओर गाजा के लोगों की बदहाल जिंदगी और दूसरी ओर याह्या सिनवार और उसकी पत्नी की ऐश-ओ-आराम वाली जिंदगी… सोशल मीडिया पर लोगों को बस यही खटक रहा है. लोग आलोचना कर रहे हैं कि सिनवार और उसकी फैमिली रईसों वाली जिंदगी जी रही है, मगर गाजा के लोग भूखे मर रहे हैं. समर मोहम्मद अबू जमेर की जिंदगी याह्या सिनवार से शादी के बाद से ही सीक्रेट है.

कौन है याह्या सिनवार की बेगम सरम जमेर?
समर मोहम्मद अबू जमेर की जिंदकी पूरी तरह से रहस्यमयी है. याह्या सिनवार से शादी के बाद से उसने अपनी जिंदगी को बेहद सीक्रेट बना रखा है. याह्या सिनवार की हत्या के बावजूद समर एक रहस्यमय और दिलचस्प शख्सियत बनी हुई है. समर मोहम्मद अबू जमेर की उम्र अभी 44 साल है. समर मोहम्मद अबू जमेर गाजा में पैदा हुई है. वह बहुत ही अमीर परिवार से ताल्लुक रखती है. उसने इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ गाजा से धार्मिक स्टडी में मास्टर डिग्री हासिल की है. समर की शादी 2011 में हुई. इससे पहले तक उसने वहीं पर पढ़ाया भी. याह्या सिनवार उम्र में उससे 18 साल बड़ा था. 2011 में इजरायली जेल से रिहा होने के एक महीने बाद ही याह्या सिनवार से उसकी शादी हुई थी. शादी के समय समर की उम्र 31 साल थी.

याह्या सिनवार के ससुराल वाले भी हमास में
याह्या सिनवार की पत्नी समर नकाब पहनती है. अपने चेहरे को पूरी तरह ढंक कर रखती है और केवल आखें ही दिखती हैं. वह अपने हिंसक बैकग्राउंड के बावजूद अपने पति पर पूरे विश्वास के लिए जानी जाती है. समर का परिवार एक जाने-माने फिलिस्तीनी कबीले से ताल्लुक रखता है, जो हमास और फिलिस्तीनी आंदोलन का पुरजोर समर्थन करता है. ऐसा कहा जाता है कि उसके परिवार के कई सदस्य हमास में हैं.

Tags: Hamas onslaught connected Israel, Israel Iran War, World news

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 10:17 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article