अंबाला में बस स्टैंड पर प्रेशर हॉर्न बजाने पर होगा चालान, बसों को रोककर खुद अधिक
Ambala News: हरियाणा के अंबाला छावनी बस स्टैंड पर प्रेशर हॉर्न के बढ़ते उपयोग पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. प्रश ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 20, 2024, 18:06 IST
अंबाला. हरियाणा में इन दिनों प्रेशर हॉर्न ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. जहां नेशनल हाईवे पर बड़े वाहनों के द्वारा इन हॉर्न का इस्तेमाल किया जा रहा है तो वहीं प्रदेश में इन दिनों सरकारी बसों से लेकर प्राइवेट बसों में भी प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अंबाला के बस स्टैंड प्रशासन ने स्टैंड पर प्रेशर हॉर्न बजाने वाली बसों के चालान की तैयारियां कर ली है. अंबाला छावनी बस स्टैंड पर आने वाली सभी बसों को बस स्टैंड प्रशासन के द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से बस चालकों को प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करने के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.
चेतावनी! प्रेशर हार्न पर 500 रुपये का जुर्माना
बस स्टैंड पर कई जगह दीवारों पर प्रेशर हॉर्न बजाने पर 500 रुपए जुर्माना काटने के बारे में भी लिखा गया है. वही जब इस बारे में लोकल 18 ने अंबाला छावनी बस स्टैंड इंचार्ज विजेंद्र सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर अनाउंसमेंट के माध्यम से बस चालको प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करने के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. वह खुद भी बसों को रोक कर उनके चालकों को प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करने के बारे में समझा रहे हैं.
न मानने वालों का होगा चालान
अगर जरूरत पड़ी तो उनके द्वारा प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वाली सभी बसों का चालान भी किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल बस स्टैंड पर अब जितनी भी बसें आ रही है उनके द्वारा इन प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. अगर कोई नई बस आती है तो उसके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन, कुछ समय बाद इसमें बिल्कुल गिरावट आएगी और कोई भी बस छावनी बस स्टैंड पर प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करेगी.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Ambala news, Bus Services, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:06 IST