Last Updated:January 19, 2025, 22:07 IST
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में 100 से अधिक महिलाओं के साथ अनोखी ठगी हो गई. जालसाज ने महिलाओं को धोखे में रखकर अंगूठा लगवाया और लोन के जरिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया. जानें हैरान करने वाला मामला...
गिरिडीह में महिलाओं से ठगी का मामला.
गिरिडीह: झारखंड में गिरिडीह से जालसाजी का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां महिलाओं को अलग-अलग तरीके से बहला-फुसला कर उनका अंगूठा लगवा कर फ्रॉड किया गया. गिरिडीह गावां प्रखंड के जमडार में 100 से अधिक महिलाओं को अंधेरे में रखकर उनके नाम पर 1.5 करोड़ से अधिक का लोन ले लिया गया. इसके बाद जालसाज फरार हो गया. महिलाओं को लोन का तब पता चला, जब किस्त वसूलने कंपनी वाले बस्ती में पहुंचे. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि रविशंकर मोदी नामक जालसाज भाग गया है.
अब लोन कंपनी वाले परेशान करते हैं…
हकीकत जानने लोकल 18 की टीम मौके पर पहुंची. ठगी की शिकार एक महिला ने बताया कि उनके नाम पर जालसाज ने 1 लाख रुपये का लोन लिया, जिसमें जालसाज ने ही 50 हजार चुकता भी किए. इसके बाद वह फरार हो गया. वहीं अब लोन कंपनी उनके घर आकर परेशान करते हैं और लोन का पैसा मांगते हैं. महिला ने बताया कि उनके पास कोई पैसा नहीं है. ऐसे में अपना घर चलाएं या लोन का पैसा दें. सरकार न्याय करे.
लोन दो, नहीं तो…
पीड़िता सुनीता देवी ने बताया, जालसाज ने आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया. इसके बाद नहीं पता कि कैसे उनके नाम पर लोन निकल गया. अब वह बहुत परेशान हैं. कंपनी वाले घर आकर डरा रहे हैं कि लोन का पैसा दो नहीं तो केस हो जाएगा. घर की कुर्की कर लेंगे.
सरकार इंसाफ करें…
पीड़ित रीना कुमारी ने कहा, जालसाज ने सरकारी स्कीम के नाम पर उनसे अंगूठा लगवा लिया. इसके बाद 90 हजार रुपये लोन ले लिया. आगे कहा, वह 200-300 रुपये ही कमाती हैं, ऐसे में वह अपना घर देखें या लोन का पैसा भरें. सरकार इस मामले की जांच करें और सच्चाई सामने लाकर इंसाफ करें.
जालसाज को नहीं पकड़ पाए…
एक पीड़ित लड़की ने कहा, मेरे नाम पर 80 हजार रुपये लोन लेकर घपला किया गया. ऐसे में वह कैसे इस पैसा को वापस करेंगी? वहीं, एक अन्य महिला ने कहा कि उनके नाम पर भी पैसा निकाल लिया गया है. जालसाज घर छोड़ कर भाग चुका है. वहीं अपना घर का सारा सामान लेकर भाग रहा था, तभी पता चला, लेकिन तब तक गाड़ी छूट गई थी.
Location :
Giridih,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 22:07 IST