गिल पर्थ टेस्ट से नहीं हुए बाहर... बॉलिंग कोच का हैरान कर देने वाला बयान

3 days ago 2

नई दिल्ली. भारतीय टीम प्रबंधन शुभमन गिल के पहले टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीद कर रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में शुभमन गिल की खेलने की उम्मीद बेहद कम है. हालांकि टीम इंडिया के बॉलिंग कोच का कहना है कि गिल इस टेस्ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं क्योंकि उनकी इंजरी में तेजी से सुधार हो रहा है. मोर्केल ने बताया कि चोटिल गिल के पहले टेस्ट मैच में खेलने पर फैसला मैच वाले दिन सुबह लिया जाएगा. कुछ दिन पहले गिल के अंगूठे में चोट लग गई थी. जिसके बाद से कहा जा रहा कि गिल पहले टेस्ट में शायद नहीं खेल पाएंगे.

सूत्रों की मानें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) के अंगूठे में फ्रैक्चर है जिसकी वजह से वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. लेकिन टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने गिल की इंजरी पर जो अपडेट बुधवार को मीडिया को दी, उसपर सभी हैरान हैं. मोर्केल ने बताया कि गिल की इंजरी में लगातार सुधार हो रहा है. और हम उनके खेलने पर फैसला मैच वाले दिन सुबह करेंगे.

8 साल बाद… ऑलराउंडर की हो रही इस टूर्नामेंट में वापसी, बड़े भाई की कप्तानी में खेलेगा टी20 मैच

पृथ्वी शॉ की वापसी… सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं, श्रेयस अय्यर बने इस टीम के कप्तान

‘गिल के खेलने पर कॉल मैच वाले दिन सुबह लिया जाएगा’
मोर्ने मोर्केल ने बुधवार को पर्थ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ निश्चिततौर पर शुभमन गिल की इंजरी में लगातार सुधार हो रहा है. वॉर्मअप गेम में वह चोटिल हुए, जो हमारे लिए बड़ा झटका था लेकिन दिन प्रतिदिन वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. मुझे लगता है कि पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की सुबह उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा. इसका मतलब साफ है कि टीम प्रबंधन गिल के पर्थ में खेलने की उम्मीद लगाए हुए है.

कोहली को लेकर क्या बोले मोर्केल
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने विराट कोहली की लीडरशिप को लेकर कहा कि इस दिग्गज क्रिकेटर इंटैंसिटी और पेशेवरपन को देखकर सामने वाली टीम दबाव में रहती है. कोहली अपने शानदार खेल से गेम को अलग लेवल पर ले जाते हैं.

हमारी नजर शमी पर है: मोर्केल
हाल में चोट से उबरकर क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर मोर्केल ने कहा कि टीम प्रबंधन इस स्टार गेंदबाज पर कड़ी नजर रखे हुए है. मोर्केल ने कहा कि वह टीम मैनेजमेंट उनके साथ धैर्य रखी हुई है. उन्हें पूर्ण रूप से फिटनेस हासिल को मौका दिया जा रहा है. वह अपने घर पर टीम के साथ काम कर रहे हैं. शमी ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए 7 विकेट लिए थे. अब वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे.

‘नीतीश रेड्डी विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते हैं’
मोर्ने मोर्केल ने कहा कि युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं. वह ऑलराउंड प्रदर्शन की काबिलियत रखते हैं. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो एक छोर संभाल सकता है. उसकी खासियत है कि वह विकेट टू विकेट गेंदबाजी करता है. नीतीश एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई भी टीम अपने पास रखना चाहेगी जो उनके पेस अटैक की मदद कर सके. नीतीश रेड्डी पर्थ में अपने टेस्ट करियर कर आगाज कर सकते हैं.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Shubman gill

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 17:38 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article