गीजर की जगह लगवाएं ये वॉटर हीटर, बिना बिजली के देता है गरम पानी, छूट भी दे रही है सरकार
आजमगढ़: सर्दी के दस्तक देते ही गर्मी देने वाली सारी चीजों की मांग बढ़ने लगती है. हीटर से लेकर ब्लोअर और वाटर गीजर तक की मार्केट में भारी डिमांड होने लगती है. ठंड में गर्म पानी से नहाने का आनंद लेने के लिए लोग अपने घरों में वाटर गीजर का उपयोग करते हैं जो बेहद खर्चीला और काफी ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वाला होता है. ऐसे में इस भारी भरकम बिजली के बिलों से छुटकारा पाने के लिए वाटर गीजर का एक सबसे अच्छा विकल्प सोलर वॉटर हीटर है. सोलर वाटर हीटर न केवल बिजली की बचत करता है बल्कि यह ऊर्जा की भी बचत करता है.
बाजार में मुख्य तौर पर दो प्रकार के सोलर वाटर हीटर का विकल्प उपलब्ध है. ETC (Evacuated conduit collector) और FPC (Flat sheet collector)। जहां एफसी वाटर हीटर गर्म जलवायु में बेहतर कार्य करता है वही ईटीसी वॉटर ठंडी जलवायु में अधिक प्रभावी साबित होता है. इसे अपनी लोकेशन और जलवायु और पर्यावरण के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है. मार्केट में इन सोलर वॉटर हीटर की कीमत लगभग ₹15हजार से 50 हजार तक हो सकती है जो की क्षमता के हिसाब से परिवर्तित होती है.
बिजली की बचत के साथ मिलेगी सब्सिडी
सोलर ऊर्जा से चलने के कारण इन वाटर हीटरों में बिजली की खपत ना के बराबर होती है जिससे 70 से 80% तक की बिजली की बचत हो सकती है. इसमें एक पानी की टंकी होती है जिसमें गर्म पानी जमा हो सकता है और आवश्यकता के अनुसार समय पर उपयोग किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के स्वामित्व वाली एजेंसी नेडा की तरफ से सोलर वाटर हीटर पर सब्सिडी दी जा रही है. जिसके तहत FPC सोलर वाटर हीटर पर ₹6 हजार और ETC वाटर हीटर में ₹5 हजार तक की सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत किया जा सकता है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:01 IST