गुमला. गुमला जिला आदिवासी बहुल व पिछड़ा इलाका के रूप में जाना जाता है. यह जिला अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल रहा है.और अभी भी पूरी तरह से इससे उबर नहीं पाया है.इसके बावजूद हमारा जिला निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. एवं हमारे जिले के लोगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इतना ही नहीं हमारे जिले को खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. खेल की कई उपलब्धियों के कारण राज्य में खेल नगरी के रूप में ख्याति भी प्राप्त है, लेकिन हमारा जिला के लोग अब खेल ही नहीं बल्कि कई विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रहे हैं. खेल के अलावा पढ़ाई, फैशन शो, डांस, बैंड, परेड ,लेखन , पेंटिंग आदि अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहे हैं.
इसी कड़ी में एक और नया अध्याय जुड़ा है,जिला मुख्यालय की सिसई रोड निवासी सीमा खंडेलवाल ने नया कीर्तिमान रचा है. सीमा खंडेलवाल को उनके हिन्दी कविता मिताली के लिए राष्ट्रीय एकता सम्मान से सम्मानित किया गया.
एक थी मिताली मधुमिताएक थी. मिताली मधुमिता, जिसने था सबका दिल जीता. एक ऐसी वीरांगना की कहानीजो सारी दुनिया ने जानी .भारत की आन बान शान के लिए चल दी हाथों में अपने प्राण को लिए, भारतीयों की रक्षा के खातिर दे दी अपनी जान की आहुति, जब आतंकवादियों ने भारतीयों को घेराएक एक को चुनकर मारा. ऐसी थी शक्तिशाली सेनानी जैसे थी झांसी की रानी, मुझे भी बनना है. उनके जैसा करनी है. अपने देश को रक्षा, उनसे सीखा ये फर्ज़ निभाना. हर भारतीय की जान बचाना. एक थी मिताली मधुमिता जिसने था सबका दिल जीता.
उन्हें भोपाल के हिन्दी भवन में आयोजित विश्व हिंदी रचनाकर मंच द्वारा राष्ट्रीय एकता सम्मान से सम्मानित किया गया. इसमें भारत देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 88 रचनाकारों ने भाग लिया था. इसमें राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत कविता लिखनी थी.जिसमें से गुमला की सीमा खंडेलवाल को उनके सुन्दर कविता के लिए अवार्ड से नवाजा गया. इससे घर परिवार सहित पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
सीमा खंडेलवाल के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां
गुमला की सीमा खंडेलवाल को लेखन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए वीमेन आइकॉन अवार्ड 2024 से भी नवाजा जा चुका है. इसके साथ ही वह कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. इसमें मुख्य रूप से अमृत गौरव सम्मान ,अमृता प्रीतम मेमोरियल अवार्ड,नेशनल राइटर्स अवार्ड, होली काव्य रत्न सम्मान, हिंदी सागर सम्मान, अंतराष्ट्रीय महिला मंच की ओर सेआइडियल विमेन इंटरनेशनल अवॉर्ड ,झारखण्ड नारी गौरव सम्मान, राष्ट्र भाषा गौरव सम्मान,कल्पना चावला मेमोरियल अवार्ड,अंतर्राष्ट्रीय महिला प्रेरणा पुरस्कार 2023 उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
इसके अलावा वर्ष 2023 की वैश्विक आइकन वर्ष की महिला लेखक, राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भारत, नव्या फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि सम्मान, केसरिया भारत की ओर से सावित्रीबाई फुले सम्मान, सामाजिक दृष्टि से भारत भूषण पुरस्कार, एशिया की शीर्ष 100 प्रभावशाली महिला प्रेरणा पुरस्कार, AIIWA पुरस्कार, 2024 वर्ष की महिला लेखक, ग्लोबल मैनेजमेंट काउंसिल की ओर से वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ लेखक को आदर्श विद्या सरस्वती पुरस्कार आदि शामिल हैं.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 07:36 IST