सिरोही:- प्रदेश के उदयपुर जिले के बाद अब हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पैंथर का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है. तीन दिन में दूसरी बार माउंट आबू शहर के रहवासी इलाके में एक पैंथर पेइंग गेस्ट हाउस के गार्डन में आ धमका. पैंथर ने घात लगाकर एक पालतू कुत्ते को दबोच लिया. जैसे ही मकान मालिक की नजर पड़ी और शोर मचाया, तो पैंथर कुत्ते को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया, जिसके बाद मकान मालिक ने कुत्ते को घर के अंदर ले लिया.
पीछे से वार कर पालतू कुत्ते को दबोचा
टोल नाके के पास सनराइज वैली स्थित फारेस्ट लॉज में शुक्रवार को करीब 8 बजे एक पालतू कुत्ता गार्डन में टहल रहा था, तभी पीछे से घात लगाकर जंगल से आये एक पैंथर ने हमला कर कुत्ते को दबोच लिया. कुछ देर कुत्ते को दबोचने के बाद गेस्ट हाउस मालकिन माला ने पैंथर को देख शोर मचाया, तो पैंथर कुत्ते को छोड़कर भाग गया. ये पूरी घटना गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है. यह पैंथर के मूवमेंट की दूसरी घटना है. इससे पहले मंगलवार को शक्तिमाता मंदिर में पैंथर घूमते दिखाई दिया था.
वन विभाग ने किया तलाश
पैंथर की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंथर की तलाश की, लेकिन पैंथर के जंगल में भाग जाने से उसका सुराग नहीं मिल सका. लगातार पैंथर के मूवमेंट के बाद वन विभाग भी सक्रिय हो गया है. वन्यजीवों की मॉनिटरिंग के लिए निगरानी की जा रही है. जिन स्थानों पर पैंथर दिखाई दे रहा है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. माउंट आबू शहर के चारों तरफ वन्यजीव अभ्यारण्य होने से इन दिनों पैंथर शिकार के लिए शहर की तरफ रूख कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय रहवासियों के साथ अब पर्यटकों में भी पैंथर का डर है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 17:16 IST