सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस
गोपालगंज. जिला मुख्यालय में स्थित विष्णु चीनी मिल में गन्ना पेराई का कार्य शुरू हो गया है, जो आगामी तीन माह तक जारी रहेगा. इस दौरान आसपास के गन्ना किसानों द्वारा विभिन्न वाहनों से चीनी मिल में गन्ने की आपूर्ति की जाएगी. बड़ी संख्या में गन्ना लदे वाहन चीनी मिल तक पहुंचेंगे, जिसके कारण शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित हो सकता है. इससे बचने और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने गन्ना आपूर्ति वाहनों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है.
ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्रा ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए कदम उठाया गया है. डीएसपी ने सभी गन्ना किसानों और वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें, ताकि गन्ना आपूर्ति का कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके और लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
गन्ना आपूर्ति के लिए निर्धारित मार्ग
छोटी और मध्यम ट्रैक्टर ट्रॉलियां : इन गाड़ियों को 24 घंटे थावे बायपास से होकर तुरकाहा नहर मार्ग से होते हुए विष्णु चीनी मिल के गेट नंबर-तीन से मिल में प्रवेश करना होगा.
बड़े ट्रैक्टर ट्रॉलियां : इन वाहनों को रात्रि 10 बजे से सुबह चार बजे तक अरार मोड़, घोष मोड़, हॉस्पीटल मोड़ और हरखुआ स्टेशन से होते हुए गेट नंबर दो से मिल में प्रवेश करना होगा.
भड़कुइया, दुलदुलिया, जफरटोला से आने वाले वाहन : इन वाहनों को नहर पुल से होते हुए मीरअलीपुर-आरा मशीन रास्ते से गेट नंबर -एक से मिल में प्रवेश करना होगा.
कुचायकोट से आने वाले वाहन : इन वाहनों को थावे बायपास से होकर तुरकाहा नहर से होते हुए गेट नंबर-तीन से मिल में प्रवेश करना होगा.
थावे रोड स्थित कौशल्या चौक होते हुए हरखुआ स्टेशन मार्ग : यह मार्ग गन्ना ढोने वाले वाहनों के लिए वर्जित रहेगा.
नियमों का किया उल्लंघन, तो होगी कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने गन्ना आपूर्ति के लिए निर्धारित इन मार्गों का पालन करने को अनिवार्य किया है. जो वाहन इन मार्गों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन मार्गों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या यातायात जाम से बचा जा सके. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी :
उपाधीक्षक यातायात: 8235533147
नगर थानाध्यक्ष: 9431822488
गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन: 9470092879
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 16:37 IST