Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 20, 2025, 23:13 IST
Dehradun News: सोमवार सुबह चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने हरभजवाला टी-स्टेट के पास संदिग्ध ऑटो को रुकने का इशारा किया लेकिन ऑटो सवार तस्करों ने रुकने के बजाय जंगल की ओर भागने की कोशिश की.
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पटेलनगर क्षेत्र के हरभजवाला टी-स्टेट के पास सोमवार सुबह पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो शातिर तस्कर घायल हो गए. एक के पैर और दूसरे के हाथ में गोली लगी है. घायलों को पहले इंद्रेश हॉस्पिटल और फिर कोरोनेशन अस्पताल रेफर किया गया. उनका इलाज जारी है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पटेलनगर और बसंत विहार पुलिस टीम गौकशी के मामलों में सक्रिय थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने हरभजवाला टी-स्टेट के पास संदिग्ध ऑटो को रुकने का इशारा किया लेकिन ऑटो सवार तस्करों ने रुकने के बजाय जंगल की ओर भागने की कोशिश की. भागते हुए तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. हालात को देखते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
गौकशी के लिए आए थे जंगल में
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सहारनपुर के शातिर अपराधी हैं. ये लोग बीते दिनों बसंत विहार और पटेलनगर थाना क्षेत्रों में गौकशी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सोमवार सुबह भी ये जंगल में गौकशी की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया. घायल तस्करों को प्राथमिक उपचार के लिए इंद्रेश हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उन्हें कोरोनेशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
गौकशी पर सख्ती के आदेश
एसएसपी अजय सिंह ने गौकशी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए तस्करों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस की इस मुस्तैदी से यह साफ है कि गौकशी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. देहरादून पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. अपराधियों पर इस सख्ती से लोगों ने राहत की सांस ली है.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
January 20, 2025, 23:13 IST
गौकशी के लिए जा रहे थे जंगल, पुलिस को देख भागने लगे...फिर चलाई गोली