छपरा में अचानक घने कुहरा के छा जाने से वाहन चलाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नजदीक आ रही गाड़ी नजर नहीं आ रही है. ऐसे में चालकों को इंडिकेटर लाइट जलाकर सड़क पर धीमी गति से चलना पड़ रहा है. छपरा मांझी NH19 मुख मार्ग पर इस साल का सबसे घना कोहड़ा छाया हुआ है. नजदीक कहीं गाड़ी नजर नहीं आ रही है. ऐसे में दुर्घटना का भी संभावना बनी रहती है. ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी अपना प्रकोप दिखने लगा है.
इस कुहरे से किसानों को फायदा होने वाला है. खासकर रवि फसल का फायदा होगा. कुहरा गिरने से रवि फसल पर फुहारा मिलता है. जिसके वजह से फसल मजबूत होता है. इस घने कुहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियों का संख्या भी काफी कम नजर आ रहा है. क्योंकि नजदीक कहीं सामने से आ रही गाड़ी नजर नहीं आ रही है. जिसके वजह से लोग इस कुहरे के बीच गाड़ी चलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. इक्का दुक्का गाड़ी सड़क पर दौड़ते हुए नजर आ रही है. लेकिन वह भी धीमी गति से लाइट जला कर वाहन चलाया जा रहा है.
लोकल 18 से राणा प्रताप ने बताया कि इस साल का पहला घना कुहरा है. सड़क पर कुहरा इतना घना छा गया है कि गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है. बत्ती जलाकर धीमी गति से गाड़ी चलाना पड़ रहा है. कहा कि नजदीक का हीं गाड़ी नजर नहीं आ रहीं हैं, जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ी चलाने में काफी डर लग रहा है. किसी तरह घर चलाने के लिए गाड़ी चलाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नहीं गाड़ी चलाएंगे तो खर्च कहां से आएगा.
रवि शंकर कुमार ने बताया कि आज सबसे ज्यादा कुहरा है. जिसके वजह से नजदीक का ही गाड़ी नजर नहीं आ रही है. सड़क पर निकलने पर काफी डर लग रहा है. क्योंकि सड़क हादसा भी होने की संभावना बनी हुई है. बताया कि अधिक कुहरा होने की वजह से लोग सड़क पर वाहन लेकर काफी कम संख्या में निकल रहे हैं. जिन्हें बहुत जरूरी है वही लोग गाड़ी लेकर निकल रहे हैं.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:57 IST