घने कोहरे के चलते रेलवे ने 70 से अधिक ट्रेनें की निरस्त, देखें लिस्ट

2 hours ago 2

रजत भट्ट/ गोरखपुर: उत्तर भारत में घने कोहरे का असर रेलवे के संचालन पर साफ नजर आ रहा है. रेलवे ने यात्री सुरक्षा और ट्रेनों के समय, सारिणी को सामान्य बनाए रखने के लिए दिसंबर से फरवरी तक 70 से अधिक ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है. कई ट्रेनों के फेरे घटा दिए गए हैं, तो कुछ केवल विशेष दिनों पर ही चलेंगी.

लखनऊ जं. से सप्ताह में चार दिन चलने वाली 12583 लखनऊ जं.,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2024 से 28 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से सप्ताह में चार दिन चलने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनल,लखनऊ जं. एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2024 से 28 फरवरी,2025 तक निरस्त रहेगी.

गोरखपुर से सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 12595 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 02 दिसम्बर,2024 से 27 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 12596 आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस 03 दिसम्बर,2024 से 28 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

गोरखपुर से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 15057 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 05 दिसम्बर,2024 से 27 फरवरी,2025 तक निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 15058 आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस 04 दिसम्बर,2024 से 26 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

लालकुआ से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 15059 लालकुआँ,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 03 दिसम्बर,2024 से 27 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 15060 आनन्द विहार टर्मिनल,लालकुआँ एक्सप्रेस 03 दिसम्बर,2024 से 27 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

नकहा जंगल से प्रतिदिन चलने वाली 15081 नकहा जंगल,गोमतीनगर एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से 01 मार्च, 2025 तक निरस्त रहेगी.

गोमतीनगर से प्रतिदिन चलने वाली 15082 गोमतीनगर,नकहा जंगल एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग,मुजफ्फरपुर,प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 02 दिसम्बर,2024 से 08 जनवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

कानपुर सेंट्रल से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल,काठगोदाम एक्सप्रेस 03 दिसम्बर, 2024 से 25 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

काठगोदाम से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 12210 काठगोदाम,कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस 02 दिसम्बर,2024 से 24 फरवरी,2025 तक निरस्त रहेगी.

वाराणसी से प्रतिदिन चलने वाली 14213 वाराणसी जं.,बहराइच एक्सप्रेस 01 दिसम्बर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

बहराइच से प्रतिदिन चलने वाली 14214 बहराइच,वाराणसी एक्सप्रेस 02 दिसम्बर, 2024 से 01 मार्च, 2025 तक निरस्त रहेगी.

बरौनी से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 14523 बरौनी,अम्बाला कैंट एक्सप्रेस 05 दिसम्बर, 2024 से 27 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

अम्बाला कैंट से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 14524 अम्बाला कैंट,बरौनी एक्सप्रेस 03 दिसम्बर, 2024 से 25 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

लालकुआँ से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 14615 लालकुआँ,अमृतसर एक्सप्रेस 07 दिसम्बर, 2024 से 22 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

अमृतसर से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 14616 अमृतसर,लालकुआँ एक्सप्रेस 07 दिसम्बर, 2024 से 22 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

पूर्णिया कोर्ट से प्रतिदिन चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट,अमृतसर एक्सप्रेस 03 दिसम्बर, 2024 से 02 मार्च, 2025 तक निरस्त रहेगी.

अमृतसर से प्रतिदिन चलने वाली 14618 अमृतसर,पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 01 दिसम्बर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का शेड्यूल है अलग

प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को पाटलिपुत्र से चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र, लखनऊ जं. एक्सप्रेस 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 31 दिसम्बर, 2024, 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28, 29 जनवरी, 2025 एवं 03, 04, 05, 10, 11, 12, 17, 18, 19, 24, 25, 26 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ जं. से चलने वाली 12530 लखनऊ जं.,पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 दिसम्बर, 2024, 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28, 29 जनवरी, 2025 एवं 03, 04, 05, 10, 11, 12, 17, 18, 19, 24, 25, 26 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को गोरखपुर से चलने वाली 12571 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर, 2024, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 एवं 26 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को गोरखपुर से चलने वाली 12572 विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 दिसम्बर, 2024, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 15035 दिल्ली,काठगोदाम एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 15036 काठगोदाम,दिल्ली एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

लखनऊ जं. से प्रतिदिन चलने वाली 15054 लखनऊ जं.,छपरा एक्सप्रेस 01, 03, 04, 07, 08 10, 11, 14, 15, 17, 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29, 31 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 05, 07, 08, 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22, 25, 26, 28, 29 जनवरी, 01, 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15053 छपरा,लखनऊ जं. एक्सप्रेस 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 29, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 02, 05, 06, 08, 09, 12, 13, 15, 16, 19, 20, 22, 23, 26, 27 29, 30 जनवरी, 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24, 26 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

पाटलिपुत्र से प्रतिदिन चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र,गोरखपुर एक्सप्रेस 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 03ृ, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 29, 31 जनवरी, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

गोरखपुर से प्रतिदिन चलने वाली 15080 गोरखपुर,पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 जनवरी, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15119 बनारस,देहरादून एक्सप्रेस 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

देहरादून से प्रतिदिन चलने वाली 15120 देहरादून,बनारस एक्सप्रेस 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसम्बर, 2024, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15127 बनारस,नई दिल्ली एक्सप्रेस 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसम्बर, 2024, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

नई दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 15128 नई दिल्ली,बनारस एक्सप्रेस 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15159 छपरा,दुर्ग एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसम्बर, 2024, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

दुर्ग से प्रतिदिन चलने वाली 15160 दुर्ग,छपरा एक्सप्रेस 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 02, 04, 06, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

मुरादाबाद से प्रतिदिन चलने वाली 25035 मुरादाबाद,रामनगर एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

रामनगर से प्रतिदिन चलने वाली 25036 रामनगर, मुरादाबाद एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

मऊ से प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को चलने वाली 15025 मऊ,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2024, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 एवं 25 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

आनन्द विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनल,मऊ एक्सप्रेस 06, 13, 20, 27 दिसम्बर, 2024, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 एवं 28 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलने वाली 15074 टनकपुर,सिंगरौली एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 दिसम्बर, 2024, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19 एवं 26 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

सिंगरौली से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलने वाली 15073 सिंगरौली,टनकपुर एक्सप्रेस 05, 12, 19, 26 दिसम्बर, 2024, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 एवं 27 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

टनकपुर से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को चलने वाली 15076 टनकपुर,शक्तिनगर एक्सप्रेस 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22 एवं 25 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को शक्तिनगर से चलने वाली 15075 शक्तिनगर,टनकपुर एक्सप्रेस 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर, 2024, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 एवं 26 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

डिब्रूगढ़ से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ,चंडीगढ़ एक्सप्रेस 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसम्बर, 2024, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

चण्डीगढ़ से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 15904 चंडीगढ़,डिब्रूगढ एक्सप्रेस 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर, 2024, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी एवं 02 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

कामाख्या से प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 15621 कामाख्या,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 05, 12, 19, 26 दिसम्बर, 2024, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

आनन्द विहार टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनल,कामाख्या एक्सप्रेस 06, 13, 20, 27 दिसम्बर, 2024, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

न्यू जलपाईगुड़ी से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी,नई दिल्ली एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2024, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

नई दिल्ली से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 दिसम्बर, 2024, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

डिब्रूगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15909 डिब्रूगढ,लालगढ़ एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 दिसम्बर, 2024, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

लालगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15910 लालगढ़,डिब्रूगढ एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2024, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

ग्वालियर से प्रतिदिन चलने वाली 11123 ग्वालियर,बरौनी एक्सप्रेस 02 दिसम्बर, 2024 से 27 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

बरौनी से प्रतिदिन चलने वाली 11124 बरौनी,ग्वालियर एक्सप्रेस 03 दिसम्बर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

प्रतिदिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी एवं लखनऊ जं. से चलने वाली 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी,लखनऊ जं.,वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी एक्सप्रेस 01 दिसम्बर, 2024 से 23 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

आगरा फोर्ट एवं लखनऊ जं. से प्रतिदिन चलने वाली 12180/12179 आगरा फोर्ट,लखनऊ जं.,आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 01 दिसम्बर, 2024 से 23 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 13019 हावड़ा,काठगोदाम एक्सप्रेस 01, 08, 15, 22, 29 दिसम्बर, 2024 एवं 05, 12, 19, 26 जनवरी तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 13020 काठगोदाम,हावड़ा एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2024 एवं 07, 14, 21, 28 जनवरी तथा 04, 11, 18, 25 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.

Tags: Hindi news, Indian railway, Local18

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 13:31 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article