Last Updated:February 02, 2025, 22:29 IST
अमेरिका का वरिष्ठ सलाहकार चीन को गोपनीय जानकारी बेच रहा था. चीन के होटल में बैठकर लैक्चर देने के नाम पर वह रिश्वत की रकम लेता था. हालांकि उसकी सारी चालाकी धरी रह गई और अमेरिकी खुफिया विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अमेरिकी सलाहकार जॉन रॉजर्स चीन के लिए जासूसी करते गिरफ्तार.
- रॉजर्स ने गोपनीय जानकारी चीन को बेची, 15 साल की हो सकती है सजा.
- रॉजर्स को चीनी विश्वविद्यालय से $450,000 का भुगतान मिला.
अमेरिका ने अपने फेडरल रिजर्व सिस्टम के अंतरराष्ट्रीय विभाग में वरिष्ठ सलाहकार रहे जॉन हैरॉल्ड रॉजर्स को चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, रॉजर्स ने 2010 से 2021 तक फेडरल रिजर्व के अंतरराष्ट्रीय विभाग में काम किया, जहां उन्हें गोपनीय जानकारी तक पहुंच थी.
आरोप है कि चीनी खुफिया एजेंसियों ने रॉजर्स को अपने जाल में फंसा लिया. बदले में रॉजर्स ने चीनी अधिकारियों के साथ जो डाटा साझा किया, उससे चीन को अमेरिकी बाजार में हेराफेरी करने का मौका मिल सकता था. इस महत्वपूर्ण जानकारी में अमेरिकी आर्थिक नीति भी शामिल थी, जिससे चीन अमेरिकी बांड या प्रतिभूतियों को बेचने या खरीदने में लाभ उठा सकता था.
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के आरोप पत्र के अनुसार, रॉजर्स ने ये जानकारियां इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अपने व्यक्तिगत ईमेल में भेजी, जो एफआरबी के नियमों के खिलाफ था. रॉजर्स अपनी खुफिया एजेंसी को धोखा देते रहे और कहते रहे कि वह चीन में लेक्चर देने जा रहे हैं. आरोप है कि लेक्चर की आड़ में रॉजर्स चीन के होटल के कमरे में बैठकर षड्यंत्र रचते थे और गुप्त अमेरिकी सूचनाओं को चीनी अधिकारियों तक पहुंचाते थे.
अमेरिकी जांच एजेंसियों का दावा है कि 2023 में रॉजर्स को एक चीनी विश्वविद्यालय में अंशकालिक प्रोफेसर के रूप में लगभग साढ़े चार लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया. आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि 2020 में शक होने पर रॉजर्स से फेडरल बोर्ड के महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह किया. अमेरिकी जांच एजेंसियों ने रॉजर्स पर आर्थिक जासूसी करने की साजिश रचने और झूठे बयान देने का आरोप लगाया है. आर्थिक जासूसी करने की साजिश रचने पर अधिकतम 15 साल की सजा और 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना हो सकता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 22:29 IST