महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली भयानक हार को महाविकास अघाडी के दल अब तक पचा नहीं पाए हैं। शरद पवार के बाद अब उद्धव ठाकरे भी EVM को लेकर आक्रामक हो गए हैं। शिवसेना (UBT) की बैठक में पार्टी के हारे हुए उम्मीदवारों ने EVM घोटाले का शक जताया था। इस आरोप के बाद अब उद्धव ठाकरे ने बड़ा कदम उठाया है। उद्धव ने अपने पराभूत उम्मीदवारों को VVPAT के रीकाउंटिंग की याचिका दायर करने को कहा है।
उम्मीदवारों ने EVM पर फोड़ा ठीकरा
दरअसल, चुनाव परिणाम के बाद से ही महाविकास अघाडी EVM पर सवाल खड़े कर रही है। शिवसेना (UBT) के उम्मीदवारों ने EVM घोटाले का शक जताया है। ऐसे में उद्धव ठाकरे ने फैसला किया है की जिन मतदान केंद्र पर ईवीएम घोटाले का शक है वहां पर 5 फ़ीसदी VVPAT के रीकाउंटिंग की याचिका दायर की जाएगी।
क्या है रिकाउंटिंग का नियम?
उद्धव ठाकरे ने अपने सभी पराभूत उम्मीदवारों को आदेश दिया है कि जिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम घोटाले का शक है वहां पर 5 फ़ीसदी VVPAT की दोबारा गिनती करने की याचिका जल्द दायर करें। नियम के तहत पराभूत उम्मीदवार नतीजे के 6 दिन के भीतर 5 फ़ीसदी वीवीपैट के रिकाउंटिंग की मांग कर सकतें है। आज उद्धव ठाकरे 12 बजे शिवसेना नेताओं के साथ बैठक करेंगे।