/
/
/
गज्बे है! कपड़े बदलने पर पुलिस सुनती है इस बुजुर्ग की शिकायत, वरना नहीं मिलती एंट्री, मामला जान हो जाएंगे सन्न
कलेक्टर कार्यालय में कपड़े बदलते बुजुर्ग
Burhanpur News: बुरहानपुर, मध्यप्रदेश में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक अजीब तरीका अपनाया है. वह कपड़े बदलकर शिकायत करता है, ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 27, 2024, 11:11 IST
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश अजब है, तो यहां के लोग भी काफी गजब हैं. बुरहानपुर जिले के एक बुजुर्ग इस तरह से शिकायत करने के लिए पहुंचते हैं कि आप भी उनको देखकर हैरान हो जाएंगे. आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाले 65 वर्षीय अजीम आलम बाबा वोटर आईडी नहीं सुधर रही है, जिसको लेकर पिछले 2 साल से वह शिकायत करने के लिए आ रहे हैं. शिकायत तो लिखकर लाते हैं, लेकिन साथ में एक जोड़ी कपड़े भी लाते हैं. कलेक्टर कार्यालय के बाहर कपड़े बदल लेते हैं और फिर शिकायत करने के लिए पहुंचते हैं. यह नजारा देख हर कोई उनको देखता रह जाता है. उनका कहना है कि जो मैं कपड़े पहन कर आता हूं. उसमें सुनवाई नहीं होती है. ऐसा मेरे साथ करीब 5 बार हुआ. तो मैं अब अलग से एक कुर्ता हाथ में लेकर आता हुं और वह जब पहन कर शिकायत करने जाता हुं तो मेरी सुनवाई हो जाती है.
बुजुर्ग ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग अजीम आलम बाबा से बात की तो उनका कहना है कि मेरी वोटर आईडी की 2 साल पुरानी शिकायत है. उसका निराकरण नहीं हो रहा है, लेकिन मैंने पहले राशन कार्ड नल कनेक्शन और सहित अन्य कई शिकायतें की थी, जब भी मैं कपड़े बदल कर गया तब मेरी सुनवाई हुई. अभी मैं शिकायत के लिए आ रहा हूं,जैसे ही कपड़े बदल कर जाता हूं, तो अफसर भी सुनवाई कर लेते हैं. यह नजारा जब हमने भी देखा तो अपने कैमरे में कैद कर लिया और उनसे बात की तो उनका कहना है कि जो कपड़े मेरे रोज पहनने के होते हैं. वह कपड़े देखकर शायद अफसर काम नहीं करते होंगे. इसलिए मैं फ्रेश कपड़े एक जोड़ी साथ में लेकर आता हूं और वह कार्यालय के बाहर पहनकर जैसे अफसरों के सामने खड़ा होता हु तो अफसर मेरा काम कर देते हैं.
शिकायत पत्र के साथ लेकर पहुंचते हैं कपड़े
अजीम आलम आजाद नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनकी उम्र करीब 65 साल बताई जाती है. वह शिकायत पत्र के साथ एक जोड़ी कपड़े भी लेकर आते हैं. और साइकिल पर घूमते हैं. साइकिल पर ही थैली में कपड़े रख लेते हैं. या कभी कैरियर पर बांध देते हैं.
Editer- Anuj Singh
Tags: Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 11:11 IST