किसानों के काम की है यह डिवाइस, पलभर में कर देगी मिट्टी की जांच, IIT कानपुर ने की है तैयार
/
/
/
किसानों के काम की है यह डिवाइस, पलभर में कर देगी मिट्टी की जांच, IIT कानपुर ने की है तैयार
आईआईटी कानपुर
अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर: आईआईटी कानपुर अपने शोध को लेकर देश और दुनियाभर में जाना जाता है. आईआईटी कानपुर द्वारा कई ऐसे शोध किए गए हैं, जो एग्रीकल्चर क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुए हैं. आईआईटी कानपुर द्वारा एक ऐसी तकनीक तैयार की गई है, जिसके जरिए मिट्टी में मौजूद न्यूट्रिशन के बारे में पता चल सकेगा. अब इस तकनीक को आईआईटी कानपुर ने विश्व भर में प्रोडक्ट के रूप में पहुंचाने के लिए स्कैनक्वेस्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है.
आईआईटी कानपुर ने तैयार की साइल न्यूट्रिएंट सेंसिंग डिवाइस
आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम द्वारा यह सॉइल न्यूट्रिएंट सेंसिंग डिवाइस तैयार की गई है. जिसकी मदद से मिट्टी में मौजूद न्यूट्रिशन का पता लग सकेगा. जिसके आधार पर किसानों को यह पता चल सकेगा कि उनकी भूमि पर किन-किन तत्वों की की कमी है. ऐसे में वह जमीन में पोषक तत्व मिलाकर जमीन को अधिक उपजाऊ बना सकेंगे और उनकी फसल भी अच्छी होगी.
प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह ने बताया कि यह डिवाइस किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. यह डिवाइस कुछ पलों में जमीन की मिट्टी की जांच करके रिपोर्ट दे देगी. यह डिवाइस स्मार्टफोन पर मिट्टी की पूरी जांच रिपोर्ट भेज देगी. जिसमें मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों की सारी जानकारी होगी. जब किसानों को मिट्टी में कमी के बारे में जानकारी होगी, तो उन कमियों को दूर करके वह अधिक उत्पादन कर सकेंगे. एक बार यह डिवाइस चार्ज करने के बाद इसमें ढाई सौ परीक्षण किया जा सकते हैं.
आईआईटी कानपुर ने अपनी यह तकनीक स्कैननेक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजी को हस्तांतरित की है. जिसके तहत अब दुनिया भर में यह कंपनी आईआईटी कानपुर की तकनीक को बड़े स्तर पर प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च करेगी. जिससे देश के साथ दुनियाभर में इस प्रोडक्ट के जरिए किसानों को फायदा हो सकेगा. क्योंकि देश और दुनिया में मृदा का स्वास्थ्य परीक्षण देरी से हो पता है, जिस वजह से किसानों को काफी दिक्कत होती है. उन्हें अपनी भूमि की जांच करने के लिए महीने का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब रियल टाइम उनको परीक्षण के बारे में पता चल सकेगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:59 IST