भोपाल में पंडित नंदकिशोर शर्मा की स्मृति में समारोह.
Bhopal News: राजधानी भोपाल के भारत भवन में भोपाल की के प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित नंदकिशोर शर्मा की स्मृति में ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 27, 2024, 15:05 IST
भोपाल. देश के दिल एमपी यानी मध्यप्रदेश संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग विरासत और पहचान रखता है. उसी पहचान को बनाने में अपना अहम योगदान देने वाले शास्त्रीय संगीत गायक पंडित नंदकिशोर शर्मा की स्मृति में राजधानी भोपाल के भारत भवन में दो दिवसीय समारोह आयोजित किया गया.
भोपाल के भारत भवन में हुए इस खास प्रोग्राम में देश के अलग-अलग हिस्सों से शास्त्रीय संगीत के कई महारथियों ने हिस्सा लिया और अपनी कला से दर्शकों का मनमोहित कर लिया. इसी बीच News18 Local के खास सेगमेंट Behind The Stage में इन कलाकारों के पास पहुंचा तो देखिए इस रिपोर्ट में खास चर्चा.
शास्त्रीय संगीत की जड़े पहले से ज्यादा मजबूत
Local18 से Behind The Stage बात करते हुए पंडित नंदकिशोर शर्मा के नाती अनूप शर्मा ने बताया कि, “शास्त्रीय संगीत में पहले की तुलना में हाल के कुछ सालों में युवाओं की दिलचस्पी बढ़ी है. देश-विदेश में युवा अब पहले के मुकाबले कई ज्यादा शास्त्रीय संगीत को पसंद कर रहा है और इस फील्ड को चुन रहे हैं.
आज-कल के युवाओं में धैर्य नही
Local18 से बात करते हुए विपिन पौराणिक ने कहा कि, \”मेरे गुरुजी हमें पांच-पांच घंटे स्वर का रियाज कराते थे. लेकिन आज के समय में युवाओं में धैर्य की कमी है. वो इतना इंतजार नही कर पाते हैं.
युवाओं का शास्त्रीय संगीत में खूब रुझान
शास्त्रीय संगीत में रुचि को लेकर बात करते हुए बताया कि, \”हमारे भोपाल के कई युवा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो नेशनल लेवल पर भी मंचीय कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं. नई युवा पीढी़ भी बड़ी संख्या में शास्त्रीय संगीत में रुचि दिखा रही है.
शास्त्रीय संगीत से गूंज उठा भोपाल
राजधानी के भारत भवन में दो दिवसीय पंडित नंदकिशोर शर्मा स्मृति समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों का दिल मोह लिया.
Edited by Anuj Singh
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:05 IST