पैसा भी रहेगा सेफ, मिलेगा तगड़ा रिटर्न, SBI की यह स्‍कीम है परफेक्‍ट

2 hours ago 1

हाइलाइट्स

एसबीआई अमृत कलश 400 दिन की एफडी है. सीनयिर सिटीजन को 7.60% ब्‍याज मिलता है. आम ग्राहक को बैंक 7.10% ब्‍याज देता है.

नई दिल्‍ली. अगर आप सीमित अवधि के लिए ऐसे सुरक्षित निवेश विकल्‍प की तलाश में है, जिसमें रिटर्न अच्‍छा मिले और पैसे डूबने का खतरा भी न हो तो आपकेा भारतीय स्‍टेट बैं की ‘एसबीआई अमृत कलश’ एफडी (SBI Amrit Kalash) में पैसा लगाना चाहिए. एसबीआई की 400 दिनों की खास अवधि वाली यह एफडी योजना काफी लोकप्रिय है. यही वजह है कि बैंक ने इस योजना की डेडलाइन कई बार बढ़ाई है.

इस स्कीम को पहली बार 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था, जिसकी डेडलाइन 30 जून 2023 तय की गई थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर पहले 31 दिसंबर 2023, फिर 31 मार्च 2024 और फिर 30 सितंबर 2024 तक बढ़ाया गया. अब बैंक ने इसे 31 मार्च 2025 (SBI Amrit Kalash Last Date) तक बढ़ा दिया है, जिससे ग्राहक इस आकर्षक स्कीम में निवेश के लिए और समय ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- SBI Vs PNB: एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट में कहां मिलेगा ज्यादा फायदा? 5 लाख रुपये की FD पर समझें कैलकुलेशन

कितना मिलेगा ब्‍याज
SBI अमृत कलश योजना में बैंक आम ग्राहक को 7.10 फीसदी (SBI Amrit Kalash Interest Rate) तो वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. इस स्कीम के तहत ग्राहक अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं.. अगर एक वरिष्‍ठ नागरिक इस एफडी में एक लाख रुपये जमा कराता है तो मैच्‍योरिटी पर यानी 400 दिन बाद उसे 108358 रुपये मिलेंगे. अगर वह पांच लाख रुपये एसबीआई अमृत कलश एफडी में जमा कराता है तो मैच्‍योरिटी पर उसे ₹541792 मिलेंगे.

आम ग्राहक को एसबीआई अमृत कलश योजना में 7.10 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है. इस ब्‍याज दर पर अगर एक लाख रुपये जमा कराए जाते हैं तो मैच्‍योरिटी पर ₹107806.76 रुपये मिलेंगे. पांच लाख रुपये एफडी अकाउंट में जमा कराने पर ₹539033.80 रुपये मिलेंगे.

कैसे करें निवेश?
इस स्कीम में निवेश करना भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाना होगा और आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे आवश्यक दस्तावेज़ लेकर जाना होगा. शाखा में आपको अमृत कलश स्कीम का एक फॉर्म मिलेगा, जिसे भरने और जमा करने के बाद आपका खाता तुरंत खुल जाएगा.

Tags: Bank FD, Investment tips, Personal finance, SBI Bank

FIRST PUBLISHED :

November 27, 2024, 17:13 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article