भारत में लगभग हर घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है. इसे शुभ और पवित्र माना जाता है, और ऐसी मान्यता है कि तुलसी सुख-समृद्धि का प्रतीक है. कई धार्मिक त्योहारों में तुलसी की पूजा भी की जाती है. लेकिन सर्दियों में तुलसी का पौधा अक्सर सूख जाता है. इसका मुख्य कारण पौधे की सही देखभाल न करना है. ठंड के मौसम में तुलसी की खास देखभाल करना जरूरी है, ताकि यह हरा-भरा और स्वस्थ रहे.
ठंड में खुले में तुलसी न रखें
सर्दियों में ओस की बूंदें तुलसी के पौधे को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए इसे खुले में रखने से बचें. तुलसी के पौधे को घर के आंगन में छत के नीचे, या घर के अंदर ऐसी जगह रखें, जहां सुबह की धूप अच्छी तरह पहुंचे. अगर पौधा खिड़की के पास रखा जाए, तो उसे धूप और हवा दोनों मिलेंगी. यदि पौधा बाहर है, तो उसे मोटे कपड़े से ढक देना भी एक अच्छा उपाय है.
पानी और खाद का सही इस्तेमाल
सर्दियों में तुलसी को अधिक पानी और खाद की जरूरत नहीं होती. ठंड के कारण पानी जल्दी सूखता नहीं, और ज्यादा पानी डालने से पौधे की जड़ें सड़ने लगती हैं. दिसंबर और जनवरी के दौरान तुलसी के पौधे में किसी भी प्रकार की खाद न डालें. जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए, तभी पानी दें.
पौधे को हरा-भरा रखने के उपाय
तुलसी की बेहतर वृद्धि के लिए मिट्टी की निराई-गुड़ाई सप्ताह में एक बार करें. यदि पौधा बढ़ रहा है, तो उसकी थोड़ी कटाई कर लें. पौधे के आसपास पक्षी आने से बचाएं, क्योंकि यह उसकी वृद्धि को प्रभावित कर सकते हैं. पौधे को हरा-भरा रखने के लिए नीम की पत्ती का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें और इसे तुलसी की मिट्टी में डालें. इससे पत्तियाँ और भी हरी-भरी हो जाएंगी.
तुलसी के पास धूप और अगरबत्ती जलाने का उपाय
सर्दियों में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए उसके पास अगरबत्ती, धूप या दीपक जलाना भी फायदेमंद है. यह पौधे को गर्मी प्रदान करता है, जिससे वह जल्दी मुरझाता नहीं.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 19:14 IST