जबलपुर धान खरीदी न्यूज.
जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 2 दिसंबर से धान खरीदी का श्री गणेश हो जाएगा, जिसको लेकर जबलपुर में उपार्जन समिति के 86 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. यहां धान की फसल बेचने के लिए इस साल 56 हजार किसानों ने पंजीयन कराया गया है. समर्थन मूल्य की बात की जाए तो धान का समर्थन मूल्य 2,300 प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान 2,320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, धान खरीदी करीब 50 दिन तक चलेगी. मतलब 2 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक. वहीं दूसरी तरफ सिकमी की जमीन खुद की बताकर फर्जीवाड़ा करने वालों पर शासन-प्रशासन ने इस बार नकेल कसने का काम किया है. जिसके चलते इस बार फर्जी सिकमीदार कम हो गए हैं. पिछले साल इनकी संख्या 13 हजार करीब थी, जो इस बार महज 2 हजार 800 पर सिमट गई है. हालांकि, ऐसा होने से किसानों की संख्या तो बढ़ गई. लेकिन धान उपार्जन का रकबा कम हो गया.
उपार्जन प्रक्रिया होगी पारदर्शी, उत्पादन रकवा घटा
सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे ने बताया प्रशासन की सख्ती के बाद इस बार सिकमी वाले किसानों के पंजीयन कम हुए हैं. जिसके चलते उत्पादन रकवा 40 हजार हेक्टेयर तक घट गया है. उपार्जन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल मझौली तहसील में फर्जीवाड़ा सामने आया था. जहां किसानों के पंजीयन के सत्यापन के बाद जिले भर में सिकमीदारों द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया था. जहां सर्वाधिक गड़बड़ी मझौली तहसील में देखने को मिली थी. वहीं इस बार सख्ती करने से वास्तविक किसान तो बढ़ गए. लेकिन सिकमीदारों की संख्या कम हो गई हैं.
पिछले साल और इस वर्ष के आंकड़ों पर नजर….
पिछले साल 40,308 सामान्य किसानों ने पंजीयन कराया था. जबकि इस वर्ष 53,142 किसानों ने पंजीयन कराया है. मतलब पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सामान्य किसान के पंजीयन करीब 13 हजार तक बढ़े हैं. जबकि पिछले साल सिकमी के किसानों की संख्या 13,766 थी. वहीं इस साल महज 2,842 किसानों ने ही पंजीयन कराया है. मतलब 11 हजार सिकमी किसानों की संख्या कम हुई है. दूसरी तरफ पिछले साल की अपेक्षा इस बार कुल रकबा में भी कमी आई है.
Tags: Agriculture, Jabalpur news, Local18, Paddy crop
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 19:11 IST