तैयारी में जुटे लोग
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जिले में आगामी 30 नंवबर को पांच साल बाद अयोध्या से चलकर सीतामढ़ी पहुंचने वाली श्रीराम बारात के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. भगवान श्रीराम और दशरथ के साथ साथ अन्य बाराती के जबरदस्त स्वागत के लिए विभिन्न संगठन और स्थानीय नागरिकों के द्वारा व्यवस्था की जा रही है. इस अवसर पर बारातियों को जिले में प्रवेश के साथ ही जगह-जगह जगह रोककर स्वागत किया जायेगा. हर जगह पुष्पवर्षा व अंगवस्त्र, मिथिला का पाग से स्वागत किया जाएगा. वही, रात्रि में जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही बारातियों के बीच मिथिला का दिव्य भोजन भी परोसा जाएगा.
संतो पर हो रहे अत्याचार के बारे में चर्चा
इस संबंध में पुनौरा जानकी जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष मनमोहन कौशिक ने कहा कि बारातियों का स्वागत मिथिला की परंपरा अनुसार किया जायेगा. सभी बारातियों का आरती के साथ पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा. मिथिला के पारंपरिक एवं सांस्कृतिक गीतों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल अभियान का आयोजन किया गया है. हरि कथा योजना के व्यास व कथाकारों के द्वारा सुमधुर मैथिली गीत सुनाया जाएगा. इसी के साथ साधु-संतों का एक वाद-संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में संतो पर हो रहे अत्याचार के बारे में चर्चा किया जाएगा.
पुनौरा धाम में बारातियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
वहीं महंत प्रभु शरण दास ने कहा कि मिथिला की परंपरा में यदि मां सीता बहन हैं तो प्रभु श्रीराम पाहुन हैं. इनकी सेवा में कोई कमी नहीं होगी. पारंपरिक गीतों के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन होगा. रात्रि में मिथिला का दिव्य भोजन परोसा जाएगा. यहां बारातियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. अगले दिन मंगलवार की सुबह में बालभोग का आयोजन किया गया है. इसमें मिथिला की चूड़ा, दही, चीनी, गुड़, मिठाई, सब्जी के साथ मिथिला के दिव्य व्यंजन को शामिल किया गया है. इसके बाद विदाई के साथ ही बाराती अहिल्या स्थान के लिए प्रस्थान करेगी. पुनौरा धाम में रात्रि को बारातियों के साथ हंसी मजाक के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
हर चौक-चौराहे पर होगा स्वागत
बता दें कि विवाह पंचमी और श्रीराम बारातियों के स्वागत को लेकर पुनौरा धाम में मंदिर की साज-सज्जा शुरू कर दी गई है. न्यास के सदस्य श्रवण कुमार ने कहा कि पूजा, मटकोर एवं विवाह की सभी तैयारी की जा रही है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. मार्गदर्शन समिति के सदस्य एवं बिहार साधु-संत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष संत भूषण दास ने कहा कि श्री राम बारात के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बारातियों के स्वागत के लिए परसौनी, बेलसंड, बाजितपुर, मुरादपुर, विश्वनाथपुर, बड़ी बाजार डुमरा, राजोपट्टी शिव मंदिर, वीर कुंवर चौक समेत हर चौक-चौराहे पर रोककर स्वागत किया जायेगा.
Tags: Ayodhya Ram Sita Vivah, Local18, Lord Ram, News18 bihar
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 21:04 IST