तुलसी के फायदे
जांजगीर चांपा: तुलसी का पौधा तो सभी जानते है, जिसकी प्रतिदिन सुबह शाम पूजा की जाती है. घर पर लगा तुलसी का पौधा सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि सेहत के नजरिए से भी बेहद गुणकारी माना गया है. आयुर्वेद में तो तुलसी के पौधे को वरदान कहा जाता है तुलसी का उपयोग औषधि के रूप में कई प्रकार से उपयोग कर सकते है, जैसे हृदय रोग और बुखार के इलाज के लिए भी किया जाता है, साथ ही सर्दी, गले की खराश, सिरदर्द में बहुत फायदेमंद है. वही ठंड के दिनों में इसके काढ़ा के रूप में सेवन कर सकते है. इसके साथ ओर अन्य कई प्रकार के फायदे है. जानिए कैसे और किन किन बीमारियों के लिए तुलसी का उपयोग किया जाता है.
आयुर्वेद में तुलसी के फायदे के बारे में जांजगीर चांपा जिला हॉस्पिटल के आयुष चिकित्सक फणींद्र भूषण दीवान ने बताया कि आयुर्वेद में तुलसी का बड़ा महत्व है. धार्मिक रूप से करने करने के लिए घर के आंगन में तुलसी चौरा के रूप में प्रतिदिन पूजा करते है. इसके साथ ही तुलसी का पौधा जहां रहता है वहां का वातावरण और पर्यवरण दोनों शुद्ध रहता है. वहीं सर्दी और गले में खराश में तुलसी का काढ़ा और तुलसी की चाय पीने से लाभ मिलता है, जैसे कि गले में खराश, नाक, खांसी, दमा, के लिए औषधीय के रूप में उपयोग कर सकते है. इसके साथ ही दांतदर्द के लिए काली मिर्च और तुलसी के पत्तों की गोली बनाकर दांत नीचे रखने से आराम मिलता है.
औषधीय के रूप में तुलसी के पत्ते का उपयोग में काढ़ा बनाकर या चाय में डालकर ले सकते है. खांसी में तुलसी पत्ते का रस निकालकर काली मिर्च का चूर्ण डालकर मिलाकर पीने से खांसी में आराम मिलता है, तुलसी की मंजरी, सौंठ, प्याज का रस और शहद मिलाकर चटाने से सूखी खांसी और बच्चे के दमे में लाभ होता है और बताया कि तुलसी की पत्तियों को रोजाना खाली पेट चबाकर खाने से से व्यक्ति को तनाव मुक्त और पेट संबंधी बीमारियों से छुटकारा मिलता है. तुलसी की 5 पत्ती प्रतिदिन पानी के साथ निगलने से मस्तिष्क की शक्ति बढ़ती है, तुलसी के पत्तों का रस निकालकर 5-10 मिलीग्राम दिन में कई बार आंखों में डालने से रतौंधी नष्ट होती है.
Tags: Chhattisgarh news, Health, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:07 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.