हाल के वर्षों में केंद्र और राज्य सरकारों ने सौर ऊर्जा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए हैं. सरकार का मानना है कि अगर गरीब परिवारों तक सोलर ऊर्जा की पहुंच हो जाए, तो भविष्य में बिजली की समस्या का समाधान हो सकता है. इस उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता अभियान और सोलर सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही, प्रदेश भर में सोलर एक्सपो का आयोजन भी किया जा रहा है.
किसानों के लिए सोलर मोटर की पहल
राज्य सरकार ने निजी कंपनियों से किसानों के लिए किफायती सोलर मोटर बनाने की अपील की है. इसके तहत, कई कंपनियां किसानों के लिए सोलर मोटर तैयार कर रही हैं. सुगुना सोलर कंपनी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक खास सोलर मोबाइल वाहन तैयार किया है.
सोलर मोबाइल वाहन का डिज़ाइन और उपयोग
सुगुना सोलर कंपनी के प्रबंधक रविचंद्र ने बताया कि यह सोलर मोबाइल वाहन किसानों के लिए कम लागत में डिजाइन किया गया है. यह वाहन उन जगहों पर भी पानी की आपूर्ति कर सकता है, जहां बिजली उपलब्ध नहीं होती. इसे इस तरह से बनाया गया है कि तालाबों और खेतों से पानी आसानी से लाया जा सके. इस वाहन को ट्रैक्टर से जोड़कर खेतों में ले जाया जा सकता है. सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक यह सोलर से लगातार पानी की आपूर्ति करता है. हर दिन यह वाहन एक लाख लीटर पानी उपलब्ध कराने में सक्षम है.
सोलर पैनल और लागत
इस वाहन के लिए एक किलोवाट सोलर पैनल की आवश्यकता होती है, जिसकी कीमत ₹1,10,000 है. यह पैनल मछली तालाबों और खेतों के लिए बेहद उपयोगी है. यहां तक कि बिजली की अनुपस्थिति में भी सोलर पैनल के जरिए पानी को एक तालाब से दूसरे तालाब तक पहुंचाया जा सकता है.
वारंटी और सेवा विवरण
सुगुना सोलर कंपनी इस सोलर मोटर पर दो साल की वारंटी दे रही है. यह वाहन 600 मीटर तक पानी खींचने में सक्षम है. इसे बैटरी और इन्वर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे इसका उपयोग और भी प्रभावी हो जाता है.
कहां से खरीदें?
यह सोलर मोबाइल मोटर हैदराबाद, चित्तूर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए 9908271117 पर कॉल कर सकते हैं. कंपनी आपको इस मोटर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगी.
Tags: Kisan, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:10 IST