भोपाल में ठंड ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
MP News: भोपाल में ठंड के मौसम के आते ही रैन बसेरे हाउस फुल हो गए हैं, जिससे कई लोग रात में भूखे पेट सोने को मजबूर हो ग ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 27, 2024, 12:57 IST
भोपाल. देशभर में ठंड ने अपना खहर बरपाना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि हर साल सिर्फ ठंड के कारण कई लोगों की जान चली जाती है, क्योंकि वो बेघर होते हैं. इसी को लेकर राजधानी भोपाल में कई रैन बसेरों में अब ठंड बढ़ते ही बेघरों की भीड़ बढ़ने लगी है.
जब ठंड अपने खुमार पर है, तो इसी बीच Local 18 की टीम भोपाल के वार्ड क्रं. 35 में शाहजहांनी पार्क के पास जोन क्रमांक-09 स्थिति रैन बसैरा आश्रय स्थल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी को लेकर देखिए जमीनी हकीकत Local 18 की इस रिपोर्ट में.
मुख्यमंत्री राम रोटी योजना बंद, भूखे पेट सो रहे लोग
भोपाल के शाहजहांनी पार्क के पास स्थिति रैन बसैरा में सुबह 10 से तीन बजे तक अन्नपूर्णा रसोई में खाना मिलता है. इस बीच रैन बसेरा में रह रहे लोगों को रात का खाना नहीं मिल रहा है. Local 18 से बात करते हुए रैन बसेरा में संचालन व्यवस्था देखने वाले अरिफ बताते हैं कि, पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री राम रोटी योजना बंद हो गई है, जिसके चलते रात में जो लोग आते हैं वो भूखे पेट ही सोने को मजबूर हैं.
ठंड आते ही अचानक बढ़ी भीड़
राजधानी भोपाल में इस साल ठंड ने अचानक एंट्री मारी और अब अपने पूरे सितम पर है. इस बीच शहर के रैन बसेरों में आश्रितों की संख्या में भी अचानक बढ़ोतरी आई है, जिसके चलते बड़ी 140 की केपैसिटी वाले रैन बसेरा में 3 सौ लोग के रहने की व्यवस्था की गई है.
कोई बाहर ना सोए इसलिए खास इंतजाम
Local 18 से बात करते हुए रैन बसेरा के संचालक ने बताया कि, अब क्योंकि ठंड बढ़ गई है तो बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं. पर उतने लोगों के रहने की व्यवस्था यहां नही है. इसलिए हमने दो लेयर में गद्दे डालकर अपने स्तर पर नीचे सोने की जगह बनाई है ताकि इस रैन बसेरा में जो भी आए तो वो वापस न जाए.
Editer-Anuj Singh
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:57 IST