चेहरे पर थे दाग-धब्बे, हटाने के लिए महिला ने कराई सर्जरी, सुंदर दिखना छोड़िए, 10 दिन बाद हुआ 'खौफनाक' अंजाम!
/
/
/
चेहरे पर थे दाग-धब्बे, हटाने के लिए महिला ने कराई सर्जरी, सुंदर दिखना छोड़िए, 10 दिन बाद हुआ 'खौफनाक' अंजाम!
इंसानों की फितरत ही होती है कि वो कभी उस चीज़ से खुश नहीं रहता है, जो उसके पास मौजूद हो. खासतौर पर लुक्स की बात करें, तो हमेशा हमें दूसरों के लुक्स या उनकी चीज़ें पसंद आती हैं. ऐसे में बहुत से लोग तरह-तरह के प्रोसीजर के ज़रिये अपने डिज़ायरेबल लुक्स पाने में लगे रहते हैं. कई बार उनकी ये सनक बुरा अंजाम भी देती है.
पड़ोसी देश चीन से एक ऐसी ही महिला की कहानी सामने आई है. महिला को अपने चेहरे के दाग-धब्बों और बर्थ मार्क्स से परेशानी थी. ऐसे में सुंदरता बढ़ाने के लिए उसने हॉस्पिटल में लेज़र ट्रीटमेंट कराया. इसका अंजाम ऐसा खौफनाक होगा, ये तो महिला ने खुद भी नहीं सोचा होगा.
दाग-धब्बे हटाने की सनक में हुआ ये हाल
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के तियानजिन में रहने वाली लियु सरनेम वाली एक महिला के साथ बुरा हादसा हुआ. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को शरीर के दाग-धब्बों और बर्थमार्क्स से दिक्कत थी. ऐसे में वो हॉस्पिटल जाकर इसका लेज़र ट्रीटमेंट ले रही थी. उसने इस पूरे ट्रीटमेंट पर Jinmen Dermatology Hospital में करीब 12 लाख रुपये खर्च कर डाले. महिला की मां का कहना है कि इसकी वजह से उसे बेतहाशा दर्द और एनेस्थीसिया के ज़रिये परेशानी महसूस हो रही थी.
आखिरकार चली गई जान
21 अक्तूबर को जब लियु अपने आखिरी सेशन के लिए गई, तो उसे एनेस्थेटिक क्रीम लगाने के बाद बेहोशी महसूस होने लगी. डॉक्टरों ने जल्दी-जल्दी क्रीम हटाई और उसे इमरजेंसी सर्विस के ज़रिये अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर महिला 10 दिनों तक यूं ही पड़ी रही और आखिरकार उसकी मौत हो गई. प्राइमरी रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत का कारण ज्यादा एनेस्थीसिया था, जबकि फोरेंसिक रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. हालांकि अस्पताल की ओर से कहा गया है कि अगर इसमें उनकी भूमिका निकलती है, तो वे पूरी ज़िम्मेदारी लेंगे. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर निराशा जता रहे हैं. उनका कहना है कि सुंदरता सेहत से ऊपर नहीं हो सकती है.
Tags: Ajab Gajab, Bizarre news, Trending news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 08:56 IST