Last Updated:February 03, 2025, 12:20 IST
India vs England ODI Series : रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे. दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद अब वनडे में खेलने के लिए तैयार है. इस सीरीज के दौरान सबकी नजर टीम इंडिया को दो स्टार खिलाड़ियों पर रहने वाली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और रणजी ट्रॉफी में रन बनाने को तरसते नजर आए रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली वनडे में कैसा प्रदर्शन करेंगे यह सब देखना चाहते हैं. इन दोनो ने पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ 6 महीने पहले वनडे मैच खेला था.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने से पहले तीन मैचों की सीरीज को तैयारी के लिहाज से बेहद महत्व दिया जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद भारत कोई और वनडे मैच नहीं खेलेगा. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा. बीसीसीआई ने अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. आईसीसी और पीसीबी ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने का फैसला लिया.
रोहित और विराट ने 6 महीने पहले खेला था वनडे
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछली बार अगस्त 2024 में वनडे मैच खेला था. 3 मैचों की इस सीरीज में श्रीलंका ने भारत को 2-0 से हराया था. पहला मुकाबला बराबरी पर छूटा था जबकि दूसरे और तीसरे मैच को मेजबान टीम ने जीता था. रोहित शर्मा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे जबकि विराट ने निराश किया था. 3 मैच में भारतीय कप्तान ने 157 रन बनाए जबकि विराट 58 रन ही बना पाए थे.
रोहित और विराट का संघर्ष जारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने एक शतक जरूर लगाया था लेकिन इसके बाद बाकी के मैच में वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. रोहित शर्मा का हाल विराट से भी बुरा रहा और उन्होंने आखिरी मैच से खुद ही बाहर बैठने का फैसला लिया. 5 मैच में की 9 पारी में कोहली ने 190 रन बनाए थे. रोहित ने 3 टेस्ट की 5 पारी में सिर्फ 31 रन ही बनाए. रणजी ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाया था. रेलवे के खिलाफ रणजी खेलने उतरे विराट सिर्फ 6 रन ही बना पाए थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 12:20 IST