सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग और अनोखी है। यहां आपके सामने कब क्या आ जाए, आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन कुछ नया और अलग सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाता है। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ दिमागी लोगों का भी वीडियो वायरल होता है। उसमें नजर आता है कि लोग पैसा कमाने के लिए गजब-गजब का दिमाग लगा रहे हैं। कोई 10 रुपए में दूसरों के नाम की डूबकी लगा रहा है तो कोई डिवाइडर पार करवा कर पैसा कमा रहा है। अब उस लिस्ट में शामिल होने के लिए एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कहां का है और कब का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है मगर उसके वायरल होने का बहुत जबरदस्त कारण है। एक शख्स हेलमेट को किराए पर देकर पैसा कमा कर रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स किसी पेट्रोल पंप के सामने कुछ हेलमेट लेकर बैठा है और 5 रुपए में लोगों को किराए पर दे रहा है। ऐसा मालूम पड़ता है कि पेट्रोल पंप पर उन बाइक वालों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना है। यह नियम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया होगा मगर एक शख्स ने इससे भी पैसा कमाने का जरिया खोज लिया। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये एक स्किल्ड बिजनेस मैन है। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह क्या गजब का बिजनेस है। तीसरे यूजर ने लिखा- पैसा ही पैसा होगा अब। चौथे यूजर ने लिखा- दोनों का काम हो रहा है मगर भरोसा चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- बस एक आदमी हेलमेट लेकर भाग जाए।
ये भी पढ़ें-
'Video बनाने पर होगी सात साल की जेल', यात्रियों से वसूली कर रहे TT ने कैमरा देखा तो झाड़ने लगा कानून