Agency:News18Hindi
Last Updated:February 03, 2025, 18:01 IST
कटनी में कुछ युवक क्रिकेट मैचों को देखने के लिए बड़ी तैयारी करते थे. हालांकि मोबाइल पर मैच देखकर उसकी हर गेंद पर नजर रखते थे. ये सभी क्रिकेट फैन्स नहीं थे, बल्कि मामला कुछ और ही था. इन युवकों के बारे में पुलिस...और पढ़ें
नारायण गुप्ता
कटनी. मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध सट्टा-जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कटनी से 13 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिसके कब्जे से क्रिकेट सट्टे में उपयुक्त 4 मोबाइल सहित करीब 1 लाख 30 हजार की नगद राशि जब्त हुई है. जानकारी के मुताबिक बीती रात एसपी अभिजीत कुमार रंजन की गठित SIT टीम ने माधवनगर, झिंझरी सहित अन्य 8 स्थानों में दबिश दी थी जहां से कुल 4 से 5 स्थानों में 13 आरोपी पकड़े गए है.
माधवनगर टीआई अनूप सिंह ने बताया कि कुछ आरोपी जुआ खेलते पकड़े गए तो कुछ मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेल रहे थे. सभी आरोपियों को पकड़ते हुए माधवनगर थाने ले जाया गया जहां पुलिस इनके तार किन से जुड़े इसका पता लगाने में जुट गई है.
मोबाइल पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश
माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि एसपी अभिजीत रंजन द्वारा गठित टीम के साथ मिलकर कई स्थानों में दबिश दी गई थी. इस दौरान जुआ खेलते राहुल चावला, अजय नागवानी, संजय धर्मपाल, जय जिज्ञासी, अलश रावलानी, अनिल बजाज को पकड़ा गया. इनके कब्जे से 84 हजार नगद सहित 52 ताश के पत्ते जब्त हुए हैं. वहीं, क्रिकेट सट्टे के मामले में भी अजय, बंटी, विपिन, नीरज कजवानी, भरत, रवि रावतानी, आकाश जिलानी को पकड़ा है जिनसे 4 मोबाइल ऑनलाइन सट्टा की सक्रिय मिलने पर जब्त किया है.
पूरे शहर में चल रहा जमकर सट्टा, MLA के कहने पर बनी थी एसआईटी
वहीं, आरोपियों से कुल 35 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं. इस प्रकार दोनों प्रकरण से 1लाख 29 हजार नगद एवं अन्य 4 मोबाइल जब्त किए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में विधायक संदीप जायसवाल ने कटनी पुलिस को जिले में फैले अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई को करने को कहा था जिसके बाद एसपी ने SIT टीम गठित करते हुए लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रखे हुए है.
Location :
Katni,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 18:01 IST
मोबाइल पर क्रिकेट देखते थे, रखते थे हर गेंद पर नजर, खुला राज तो सन्न हैं लोग