Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 17:57 IST
Aurangabad Juhi Success Story: औरंगाबाद की रहने वाली जूही कुमारी पिछले पांच वर्षो से ब्यूटी पार्लर चला रही है. जूही ने इस धंधे को तब अपनाया जब बीएड करने के बाद नौकरी नहीं लगी. खुद का ब्यूटी पार्लर चलाने से पहले...और पढ़ें
हजारों रुपए के मेकअप का डिमांड
हाइलाइट्स
- जूही ने बीएड के बाद ब्यूटी पार्लर शुरू किया.
- जूही का ब्यूटी पार्लर हर माह 80 हजार कमाता है.
- जूही ने कई युवतियों को रोजगार भी दिया है.
औरंगाबाद. लग्न शुरू होते ही जिस चीज की सबसे अधिक डिमांड बढ़ जाती है, वह है ब्यूटी पार्लर. खासकर महिलाओं के लिए यह पसंदीदा स्पॉट होता है. इसका व्यवसाय शुरू कर महिलाएं तगड़ी कमाई भी कर सकती है. औरंगाबाद की रहने वाली जूही कुमारी पिछले 5 वर्षों से खुद का ब्यूटी पार्लर चलाती आ रही है. बीएड करने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तब जूही ने ब्यूटी पार्लर का काम शुरू किया. उन्होंने बताया कि महिलाएं इस लग्न में मेकअप के लिए 15 हजार से 20 हज़ार रुपए तक खर्च करने को तैयार रहती हैं. ब्यूटी पार्लर से हर माह 80 हजार तक की कमाई आराम से हो जाती है.
नौकरी नहीं लगी तो शूरू किया खुद का व्यवसाय
औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड की रहने वाली जूही कुमारी ने बताया कि ख़ुद का बिजनेस करना इतना भी आसान नहीं था. कई लोगों ने इसके लिए ताना भी मारा. यहां तक कि लोगों ने पीठ पीछे कई तरह की आलोचनाएं भी की. इसके बाद भी काम को करने से पीछे नहीं हटी. जूही ने बताया कि गढ़वा दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन से 2020 में बीएड की डिग्री हासिल की थी. बीएड करने के बाद कई बार एक्जाम भी दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद समय बर्बाद न करते हुए ब्यूटी पार्लर का काम शुरू कर दिया और अब हर माह अच्छी कमाई हो रही है.
पहले किया जॉब अब देती है रोज़गार
जूही ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी किया. जूही ने बताया कि 2017 में जॉब करना प्रारंभ किया था. इस दौरान लक्मे अकादमी रांची में दो साल और जाबेद हबीब में 3 साल तक काम किया. उन्होंने बताया कि पति बिजनमैन हैं और उन्होंने ही सुझाव दिया कि पढ़ी-लिखी हो और घर पर बैठने के बजाए कुछ व्यवसाय करो. इसके बाद पांच लाख की पूंजी लागकर औरंगाबाद में खुद का ब्यूटी पार्लर खोल लिया. उन्होंने बताया कि लग्न में महिलाएं कई तरफ की ब्रांडेड मेकअप करा रही है. जिसमें हजारों रुपए का खर्च है. जूही ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं एयर ब्रश मेकअप करा रही हैं, जिसका चार्ज 15 हजार से 20 हज़ार रुपए तक है. जूही हर महीने लगभग 80 हजार रुपए की कमाई कर लेती है.
Location :
Aurangabad,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 17:57 IST