आपने अक्सर ये बात सुनी होगी कि इस दुनिया में इंसानियत खत्म हो चुकी है. ऐसा बहुत बार देखा गया है कि इंसान दूसरों की मदद नहीं करता, जानवर तो भूल ही जाइए! बहुत लोग बेजुबान जीवों को मारते हैं, धुत्कारते हैं और उन्हें अपने से हीन समझते हैं. पर कुछ लोग आज भी इस दुनिया में ऐसे हैं जो बेजुबान जानवरों की मदद के लिए आगे आते हैं. एक कंपनी ने भी ऐसी ही दरियादिली दिखाई, जब उन्हें पता चला कि एक कुत्ते की व्हीलचेयर (Dog Wheelchair Stolen USA) चोरी हो गई है. ये मामला आपके दिलों को छू लेगा.
महिला ने चोरी की शिकायत पुलिस में की. (फोटो: CBC)
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार अमेरिका के कोलोराडो (Colorado, USA) में मेगन कैलिगिउरी (Megan Caligiuri) नाम की एक महिला रहती हैं, जिनके पास एक श्नाउजर प्रजाति का कुत्ता है. वो कुत्ता 15 साल का हो चुका है, यानी इंसान के उम्र में वो 80 साल से ज्यादा आयु का हो चुका है. वो उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में घुमाने ले जा चुकी है और 10 बार हाइकिंग पर भी ले गई है. कुत्ते का नाम ग्रिफ है और जैसे-जैसे वो बूढ़ा हो रहा है, वैसे-वैसे उसे चलने में परेशानी हो रही है.
एक कंपनी ने कुत्ते के लिए नई व्हीलचेयर भेज दी. (फोटो: CBC)
कुत्ते की व्हीलचेयर चोरी
कुत्ते का पिछला हिस्सा उठ नहीं रहा है तो मेगन ने उसके लिए व्हीलचेयर मंगा दी. पर मेगन को तब हैरानी हुई जब वो 11 नवंबर की सुबह घर से बाहर निकलीं और उन्होंने देखा कि किसी ने उनके कुत्ते की व्हीलचेयर चुरा ली है. उन्हें ये सोचकर बहुत अफसोस हुआ कि कोई इंसान किसी जानवर तक का व्हीलचेयर चोरी कर सकता है. उन्होंने बताया कि एक अच्छी व्हीलचेयर का दाम 16 हजार रुपये से लेकर 33 हजार रुपये तक होता है और वो हर पेट स्टोर में मिलता भी नहीं है.
कंपनी तक पहुंची खबर
महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की और नेक्स्टडोर नाम के एक नेबरहुड ऐप में भी इसके बारे में बताया. उन्हें लगा था कि अगर किसी ने चोर को देखा होगा, तो वो कुछ बताएगा. चोर के बारे में तो किसी ने नहीं बताया, पर लोग डोनेशन देने के लिए तैयार हो गए. 80 से ज्यादा लोग महिला से डोनेशन देने के लिए संपर्क करने लगे. ये खबर जब सोशल मीडिया के जरिए फैली तो वो पॉ प्रॉस्पर नाम की एक कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर तक पहुंची. ये कंपनी विकलांग कुत्तों के लिए अलग-अलग तरह के सामान बनाती है. इसी कंपनी की एक सिस्टर कंपनी वॉकिंग पेट्स की ओर से फौरन मेगन को एक नई व्हीलचेयर मुफ्त में भेज दी गई. लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि ग्रिम अब दोबारा अपने पैरों पर चल पाएगा.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 08:46 IST