पटना. बीते 2 सालों से पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं; इसी को लेकर बुधवार को जब छात्रों ने अपनी मांग रखते हुए गेट पर प्रदर्शन किया. छात्रों को समझाने पुलिस पहुंची और जब छात्र शांत नहीं हुए तो उसने बल का प्रयोग किया. पुलिस के लाठीचार्ज में दर्जन भर छात्रों को चोटें आई हैं. पुलिस का कहना है कि छात्रों को पहले शांति से समझाया गया था. घायल छात्र नेता शशि रंजन ने बताया कि हमारी मांग स्वाभाविक है और हम लोकतंत्र की मर्यादा रखते हुए विरोध कर रहे थे. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस बुलाई और हम पर लाठी बरसा दी गईं.
इधर, पुलिस के लाठीचार्ज में घायल शशि कुमार, रविरंजन, रिंकल, शाश्वत शेखर ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है. छात्रों पर लाठी बरसाई गईं हैं, लेकिन अब हम अपनी मांग और अधिक मजबूती से रखेंगे. यहां छात्र संघ चुनाव कराना चाहिए, लेकिन प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ छात्रों के सिर फूट गए है तो कुछ को पेट-पीठ पर चोटें आई हैं. पुलिस ने भी हमारी बात नहीं सुनी. पुलिस के टाउन डीएसपी ने जमकर लाठी चार्ज किया है.
ये भी पढ़ें: झांसी नर्सिंग छात्रा किडनैपिंग केस में पलटा मामला, रोने लगे मां-बाप, 4 लड़कों के साथ बेटी हुई अरेस्ट
ये भी पढ़ें: झांसी-कानपुर हाईवे पर मिला था लड़की का शव, ऐसा खुला राज, दंग हैं लोग
छात्रों ने कुलपति को बंधक बनाया, हमारी बात नहीं सुनी तो…
इधर, पुलिस का कहना है कि छात्रों ने कुलपति को उनके कार्यालय में ही बंधक बनाकर रखा गया था. छात्र नेता किसी भी तरह से बात सुनने को तैयार नहीं थे. उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया गया था, लेकिन वे नहीं मान रहे थे. दूसरी तरह पुलिस की चेतावनी को भी अनसुना कर दिया था. वे लगातार नारेबाजी कर रहे थे और जब उनसे कहा गया कि वार्ता करने के लिए कुछ छात्र सामने आएं तो वे नहीं माने और कुलपति के आफिस में सभी छात्र जाने लगे तो हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को रोका गया. छात्रों के आरोप निराधार है, किसी को चोट नहीं पहुंचाई गई.
Tags: PATNA NEWS, Patna News Today, Patna News Update, Patna Police, Patna university, Police Lathicharge
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 24:32 IST