अंबाला. अंबाला से रोजाना कई छात्र-छात्राएं मुलाना में पढ़ाई करने के लिए जाती हैं, क्योंकि मुलाना में बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी है और उसके साथ कई मेडिकल कॉलेज भी बने हुए हैं. रोजाना छात्राएं सरकारी बसों में जाती हैं तो उन्हें कई चीजों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बसों में भीड़ ज्यादा होने से कई बार लड़कियों के साथ छेड़छाड़ जैसे मामले सामने आते हैं तो वही चोरी जैसी कई घटनाएं भी सामने आती हैं.
बीते दिन परिवहन अनिल विज के जनता दरबार में भी एक फरियादी के द्वारा बेटी के रोजाना बस से जाने पर छेड़छाड़ से संबंधित बात रखी गई थी. इसमें उस फरियादी ने बताया था कि उनकी बेटी ने अपनी मां को बताया है कि रोजाना बसों में छेड़छाड़ होती है और काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मामले पर अनिल विज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अंबाला रोडवेज के जीएम अश्वनी डोगरा को यह निर्देश दिए थे, कि रोजाना सुबह के समय कॉलेज जा रही छात्राओं के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएं. वहीं इस पर रोडवेज की ओर से अब तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है और सुबह के समय गुलाबी बसें अंबाला छावनी से मुलाना की तरफ स्पेशल छात्राओं के लिए चलाई जा रही हैं. इसमें कोई भी पुरुष यात्री अलाउड नहीं होगा.
इसके अलावा रोजाना कॉलेज जा रही छात्राओं को छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा तो वहीं लड़कियों की सुरक्षा भी पूर्ण तरीके से हो पाएगी. लोकल 18 ने जब इस बारे में लड़कियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गुलाबी बस चलने से उन्हें काफी फायदा मिलेगा और वह रोजाना बिना किसी परेशानी के अंबाला छावनी से मुलाना अपने कॉलेज तक पहुंच पाएंगी.
Tags: Ambala news, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 14:07 IST