Last Updated:February 09, 2025, 09:21 IST
सलमान खान जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल 'डंब बिरयानी' पर एक पॉडकास्ट किया, जिसमें एक्टर ने अपने लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बातें शेयर की, साथ ही दोस्ती ...और पढ़ें
!['जब दोस्त से 15,000 रुपये उधार लिए ...', सलमान खान ने दोस्ती पर कही ऐसी बातें 'जब दोस्त से 15,000 रुपये उधार लिए ...', सलमान खान ने दोस्ती पर कही ऐसी बातें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/salman-khan-1-2025-02-81b436f3126f584e2021963e11af36d8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सलमान खान ने पूराने दिनों को किया याद...(फोटो साभार- record photo)
हाइलाइट्स
- सलमान खान ने दोस्ती और रिश्तों पर पॉडकास्ट शुरू किया.
- सलमान ने सच्ची दोस्ती में स्वार्थ न होने की बात कही.
- जीवन में कुछ लोगों को जाने देने की सलाह दी.
नई दिल्ली : हाल ही में सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल ‘डंब बिरयानी’ पर अपने पॉपुलर पॉडकास्ट की शुरुआत की. इस पॉडकास्ट में सलमान अपने जीवन के कई पहलुओं पर खुलकर चर्चा करते हुए नजर आए, साथ ही उन्होंने दोस्ती, रिश्तों और जीवन के स्ट्रगल के बारे में भी अपने विचार शेयर किए.
सलमान खान ने पॉडकास्ट के दौरान दोस्ती पर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने बताया कि कैसे कुछ दोस्त इतने सालों बाद भी उनके साथ बने रहते हैं और उनका रिश्ता हमेशा वैसा ही रहता है. सलमान ने कहा, ‘मेरे कई दोस्त हैं, जो इतने सालों बाद भी मेरे साथ हैं. यही वो चीज है जो आपको अपने दोस्तों के साथ हासिल करनी चाहिए.’ उन्होंने ये भी कहा कि भले ही वे अपने दोस्तों से अक्सर न मिल पाए, लेकिन जब भी मिलते हैं, तो उनका रिश्ता एकदम वैसा ही रहता है और वे एक दूसरे से जुड़े रहते हैं.
सलमान के स्ट्रगल की कहानी
सलमान खान ने अपने शुरुआती दिनों का जिक्र किया जब वे फाइनेंशियल प्रॉब्लम से गुजर रहे थे और सफलता बहुत दूर लगती थी. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें प्यार किया के दिनों के दौरान एक दोस्त ने मदद की थी. सलमान ने कहा, ‘जब मैं ‘सनम बेवफा’ कर रहा था, तो मेरे एक दोस्त ने मुझे 15,000 रुपये दिए थे. उस समय ये बहुत बड़ी रकम थी और तब से हम दोस्त हैं.’
सलमान ने सच्ची दोस्ती के बारे में भी बात की और कहा कि सच्चे दोस्त कभी बदले में कुछ नहीं चाहते. उनका मानना है कि दोस्ती में कोई स्वार्थ नहीं होना चाहिए. उन्होंने एग्जांपल दिया कि कैसे उनका एक पुराना फोटोग्राफर दोस्त उनके साथ सालों से जुड़ा हुआ था, लेकिन कभी भी दोनों ने पेशेवर तौर पर एक साथ काम नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘दोस्ती में कोई जरूरत, चाहत, मांग और स्वार्थ नहीं होना चाहिए.’
लोगों को जाने देने की जरूरत
सलमान खान ने जीवन में कुछ लोगों को जाने देने की महत्वता पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि जब आप किसी को कई बार दूसरा मौका देते हैं और वे फिर भी नहीं बदलते, तो आपको उन्हें जाने देना चाहिए. सलमान ने कहा, ‘जब वे नहीं बदलते हैं, तो आपको उन्हें जाने देना चाहिए. हालांकि, जब भी आप उनसे मिलें, तो आपको व्यवहार अच्छा होना चाहिए.’
सलमान ने उन लोगों से बचने की सलाह दी जो सिर्फ अपने फायदे के लिए रिश्ते बनाते हैं. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे दोस्त आते हैं और चले जाते हैं, और फिर ऐसे दोस्त होते हैं जो हमेशा आपसे कुछ चाहते हैं और उम्मीद करते हैं. ऐसे लोगों को आसपास नहीं रहना चाहिए.’
जीवन की यात्रा और हर किसी की अपनी सोच
सलमान ने ये भी बताया कि हर किसी की अपनी जीवन यात्रा होती है और हर किसी के अपने विचार होते हैं. इसलिए हमें लोगों को अपना काम करने देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘इन लोगों के प्रति अपने दिल में कोई दुर्भावना न रखें क्योंकि हर किसी की अपनी जीवन यात्रा होती है.’
सलमान ने ये भी कहा कि हमें कभी ये नहीं कहना चाहिए कि किसी ने हमें धोखा दिया. उन्होंने कहा, ‘कभी मत कहो कि उन्होंने तुम्हें धोखा दिया. ये तुम ही हो जिसने उन पर इतना भरोसा किया और उन्होंने इसका फायदा उठाया.’ सलमान का मानना है कि विश्वास करना एक बड़ी बात है और हमें अपने विश्वास को बनाए रखना चाहिए.
कुछ लोग हमेशा सच्चे रहते हैं
सलमान ने ये भी बताया कि कुछ लोग होते हैं जो आप पर आंख मूंदकर विश्वास करते हैं और कभी आपका फायदा नहीं उठाते. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों के साथ, आपको लगभग 20 साल बाद पता चलता है कि वे इस पूरे समय तुम्हें बेवकूफ बना रहे थे.’
सलमान ने जीवन का एक बड़ा सबक शेयर करते हुए कहा कि दोस्ती और रिश्ते मायने रखते हैं, लेकिन कभी-कभी अपनी शांति और भलाई की रक्षा के लिए हमें खुद से दूरी बनानी पड़ती है. उन्होंने कहा, ‘जब वे नहीं बदलते हैं, तो आपको उन्हें जाने देना चाहिए. ये एक जीवन का मूल्यवान पाठ है, जो हमें रिश्तों में सही समय पर फैसला लेने की ताकत देता है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 09, 2025, 09:21 IST
'जब दोस्त से 15,000 रुपये उधार लिए ...', सलमान खान ने दोस्ती पर कही ऐसी बातें