जबलपुर:मध्यप्रदेश के जबलपुर में ठंड का असर शुरू हो गया है. जहां दिन में कड़ी धूप तो वही शाम को ठंड अपना असर दिखा रही है. लिहाजा सर्दी का एहसास होने पर शहर के घरों से गर्म कपड़े निकलने लगे हैं. तापमान में गिरावट होने के साथ ही दिन में भी हल्की ठंड का अहसास हो रहा है.
मौसम विभाग की मुताबिक वर्तमान में पश्चिमोत्तर भारत की के ऊपर जेट हवा बह रही है. वहां मन्नार की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इससे हवा की दिशा भी बदल कर उत्तर-पूर्वी से दक्षिण-पूर्वी हो गई है. जहां मौसम प्रणालियों के प्रभावी होने से पहाड़ी क्षेत्र में बर्फवारी की संभावना है. जिसके चलते पहाड़ी हवा से सर्दी का असर और भी कर सकता है.
इस तरह हैं शहर का तापमान
जबलपुर सहित संभाग के जिलो में दिन और रात के तापमान में कमी आई है. जहां दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़ा हैं तो वहीं न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम हुआ है. जबलपुर जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान स 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
शाम के बाद पहने जाने लगे गर्म कपड़े
फिलहाल जिले में शाम होने के साथ ही ठंड का कहर शुरू हो जाता है. लिहाजा लोग देर शाम के बाद गर्म कपड़े में दिखाई देते हैं. जहां कुछ लोग घर से निकलने में भी परहेज करते हैं. शहर में कई इलाके ऐसे हैं जहां न्यूनतम तापमान काफी कम महसूस किया जाता है. लोग उन रास्तें से निकलने से भी कतराते हैं. जिसमें शहर का सतपुला, खमरिया, रांझी, नया गांव जैसे मार्ग शामिल हैं. जहां ठंड ज्यादा असर दिखाती हैं.
Tags: Hindi news, Jabalpur news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, MP weather
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 13:03 IST