कानपुर. उत्तर प्रदेश से कानपुर में बर्रा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जयमाला के बाद दुल्हन ने शादी तोड़ दी. रिश्तेदारों ने बहुत मनाया लेकिन वह टस से मस नहीं हुई. मामला पुलिस के पास पहुंचा लेकिन समाधान नहीं निकला.फिर दोनों पक्ष एकदूसरे पर आरोप लगाने लगे. अंत में दूल्हा बिना दुल्हन के बारात वापस लेकर लौट गया.
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बर्रा के विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाली एक युवक की शादी मंधना की एक युवती से तय हुई थी. शादी 24 नवंबर को होनी थी लड़के पक्ष की शर्त के मुताबिक लड़कीवालों ने बर्रा जरौली स्थित वैष्णवी गेस्ट हाउस बुक कराया.धूमधाम से बारात गेस्ट हाउस पहुंची. जयमाल के बाद सात फेरों की रस्म के लिए तैयारियां चल रही थी.तभी दूल्हा चुपके से गेस्ट हाउस के बाहर गाड़ी में पहुंचा और किसी लड़की के साथ शराब पीने लगा. बताया जाता है कि दूल्हे के साथ शराब पी रही लड़की ऑर्केस्ट्रा में काम करती थी.
दुल्हन के भाई ने होने वाले जीजा को जाम लड़ाते हुए देख लिया.उसने यह बात दुल्हन को बता दी. यह सुनकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन को शुरुआत में रिश्तेदारों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. फिर क्या था, गेस्ट हाउस में हंगामा मच गया. दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर आरोप लगाए.बात थाने तक पहुंच गई. लड़के पक्ष ने आरोप लगाया कि लड़की पक्ष ने चढ़ावे के लाखों के गहने हड़प लिए है. पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया. बर्रा थाने के दरोगा राजेश शर्मा ने बताया, ‘किसी भी पक्ष ने लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है. दुल्हन अपने परिवार के साथ मंधना लौट गई और दूल्हे का परिवार भी घर लौट गया है.’
Tags: Bizarre news, Kanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 17:24 IST